कारक
Q.1. कारक किसे कहते हैं ?
उत्तर :- क्रिया की उत्पत्ति में जो सहायक हो उसे कारक कहते हैं ; जैसे – राम ने खाया , मैं कलम से लिखता हूं आदि |
Q.2. कारक के भेदों के नाम लिखते हुए उनके विभक्ति चिन्ह लिखिए |
उत्तर :- कारक चिन्ह
कर्त्ता ने
कर्म को
करण से
संप्रदान के लिए
अपादान से ( अलग होने के अर्थ में )
संबंध का, की , के
अधिकरण में , पर
संबोधन हे! अरे !
© achiever bseb
an educational website