January से पढ़कर बिहार बोर्ड के एग्जाम में टॉप कैसे बने।
हेलो फ्रेंड्स स्वागत है आपके इस नए पोस्ट में फ्रेंड आपको मैं बताने वाला हूँ कि जनवरी से आप पढ़कर टॉप कैसे कर सकते हैं तो फ्रेंड आपके पास अभी भी 12th वाले बोर्ड एग्जाम्स में 30 दिन बाकी है और मैट्रिक वाले एग्जाम में 43 दिन बाकी है। ऑल फ्रेंड्स आपको वही चीज पढ़ना है जो आपके एग्जाम में आता है तो चलिए हम सब इस पोस्ट की ओर चलते हैं।
1. Time Table
फ्रेंड सबसे पहले आपको टाइम टेबल बनाना जरूरी है और उसका पालन भी करना है।
2. अपना नोट्स पढ़िए
फ्रेंड्स आप जो भी नोट्स बनाए होंगे ऑफलाइन कोचिंग में वह अपना नोट स्कोर बारी-बारी से सभी सब्जेक्ट में पढ़ें