संज्ञा
Q.1. संज्ञा किसे कहते हैं?
उत्तर:- किसी व्यक्ति, वस्तु , स्थान , या भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं; जैसे- राम, दिल्ली, ताजमहल, महात्मा गांधी, आदि|
Q.2. संज्ञा के कितने भेद हैं, परिभाषित कीजिए|
उत्तर:- संज्ञा के पांच भेद हैं:-
1.व्यक्तिवाचक संज्ञा :- जिस संज्ञा से किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु, या स्थान के नाम का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं| जैसे- दिल्ली, ताज महल , मोहन, गंगा आदि |
2. जातिवाचक संज्ञा :- जिस संज्ञा से किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के पूरे जाति का बोध हो ,उसे जातिवाचक संज्ञा करते हैं; जैसे- मंत्री, अध्यापक, देश, राज्य, पुस्तक, आदि |
3. भाववाचक संज्ञा :- जिस संज्ञा से किसी व्यक्ति, वस्तु, या स्थान के गुण, दोष, या अवस्था आदि का बोध हो, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे- मित्रता, मिठास, खटास, शत्रुता, बचपन, आदि|
4.समुदायवाचक या समूहवाचक संज्ञा :- जिस संज्ञा से किसी वस्तु या व्यक्ति के समूह या समुदाय का बोध हो उसे समूहवाचक संज्ञा करते हैं ; जैसे- सभा, परिवार, संघ, दल आदि|
5. द्रव्यवाचक संज्ञा :- जिस संज्ञा से किसी धातु, द्रव्य या पदार्थ का बोध हो, उसे द्रव्यवाचक संज्ञा करते हैं; जैसे- चांदी, लोहा, तेल, चावल आदि |
© achiever bseb
an educational website