सर्वनाम Hindi Grammar Bihar Board / Hindi Grammar सर्वनाम Full Information One Shot

सर्वनाम


Q.1. सर्वनाम किसे कहते हैं ?

उत्तर :- संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं; जैसे – मैं , तुम , हम , वह आदि |

Q.2. सर्वनाम के कितने भेद हैं परिभाषित कीजिए |

उत्तर :- सर्वनाम के 6 भेद होते हैं  –

(i) पुरुषवाचक सर्वनाम  जिस सर्वनाम से बोलने वाले , सुनने वाले या अन्य व्यक्ति जिसके बारे में बात कर रहे हों , का बोध होता है , वह पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं ; जैसे – मैं , वह , हम , मुझसे , मेरा , तुम , तुम्हारा , उसको आदि |

(ii) निश्चयवाचक सर्वनाम – जिस सर्वनाम शब्द से किसी निश्चित व्यक्ति , वस्तु , या स्थान का बोध हो , उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम करते हैं ; जैसे – यह , वह , यही , वही , इसी आदि |

(iii) अनिश्चयवाचक सर्वनाम – जिस सर्वनाम शब्द से किसी निश्चित व्यक्ति , वस्तु या स्थान का बोध न हो , उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं ; जैसे – कोई , कुछ , किसी , किन्हीं आदि |

(iv) संबंधवाचक सर्वनाम – जिस संबंधवाचक सर्वनाम शब्द के द्वारा वाक्य में आए दूसरी सर्वनाम शब्दों से संबंध बताते हैं , उसे संबंधवाचक सर्वनाम करते हैं ; जैसे – जो सोता है सो खोता है | यहां जो , सो संबंधवाचक सर्वनाम है |

(V) प्रश्नवाचक सर्वनाम – जिस सर्वनाम शब्दों का किसी प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है , उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं , जैसे – कौन आ रहा है ? तुम क्या खा रहे हो ? यहां ‘कौन’ तथा ‘क्या’ प्रश्नवाचक सर्वनाम है |

(Vi) निजवाचक सर्वनाम – जिस सर्वनाम शब्दों का प्रयोग कर्त्ता स्वयं के लिए करता है , उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं ; जैसे – स्वयं , खुद ही , अपने आप , आप ही आदि | आप भला तो जग भला | आप अपना कार्य स्वयं करें | यहां ‘आप’ और ‘स्वयं’ निजवाचक सर्वनाम है |

Q.3. पुरुषवाचक सर्वनाम के भेदों को उदाहरण सहित लिखिए

उत्तर :- पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं –

(क) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम – जो सर्वनाम बोलने वाले के द्वारा अपने लिए प्रयुक्त किए जाते हैं , उन्हें उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं ; जैसे – मैं , हम , हमारा , अपना , मुझे , हमें आदि |

(ख) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम – जो सर्वनाम बोलने वाले के द्वारा सुनने वालों के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं , उन्हें मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं ; जैसे – तू , तुम ,  तुम्हारा , आप , आपका आदि|

(ग) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम – जिस सर्वनाम को बोलने वाला अन्य पुरुष के लिए प्रयुक्त करें , उसे अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम करते हैं ; जैसे – वह ,वे , उसे , उसको , उसका , उनको , उनका , उनमें आदि |

 

 

© achiever bseb

an educational website

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!