लिंग Hindi Grammar Bihar Board / Hndi Grammar लिंग Bihar Board

लिंग


Q.1. लिंग किसे कहते हैं ?

उत्तर:- संज्ञा के जिस रुप से पुरुष या स्त्री जाति का बोध होता है, उसे लिंग कहते हैं ; जैसे- पेड़, नगर, लड़की, लड़का,लौंग,इलायची, पानी, घी, आदि|

Q.2. लिंग के कितने भेद हैं, परिभाषित कीजिए |

उत्तर:- लिंग के दो भेद हैं-

1. पुल्लिंग – शब्द के जिस रुप से पुरुष जाति का बोध होता है उसे पुल्लिंग कहते हैं; जैसे- बालक, पिता, पानी, पीपल आदि|

2. स्त्रीलिंग – शब्द के जिस रुप से स्त्री जाति का बोध होता है उसे स्त्रीलिंग कहते हैं; जैसे – बालिका, माता, लौंग, इलायची, मिर्च, आदि|

“पुल्लिंग”

कान , देश , नगर , लोहा , पीपल , पानी , शेर , राजा , कटहल , सोना ,

तांबा , सरोवर , समुद्र , घी , शर्बत , कांसा , बालक , पिता……..

 

“स्त्रीलिंग”

बालिका , माता , रानी , शेरनी , गंगा , यमुना , लौंग , इलायची, मिर्च,

पकौड़ी , सर्दी ,  लिखावट , चमक , हल्दी , गर्मी , पूरी , खीर ……

 

© achiever bseb

an educational website

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!