विशेषण Hindi Grammar Bihar Board / Hindi Grammar विशेषण One shot

विशेषण


Q.1. विशेषण किसे कहते हैं ?

उत्तर :- जो शब्द संज्ञा और सर्वनाम की विशेषताएं बताए , उसे विशेषण कहते हैं |

Q.2. विशेषण के कितने भेद हैं परिभाषित करें |

उत्तर :- विशेषण के 6 भेद है –

1. गुणवाचक विशेषण – जिस विशेषण से गुण अर्थात संज्ञा या सर्वनाम के रूप , रंग ,आकार , स्वभाव आदि का बोध हो उसे गुणवाचक विशेषण कहते हैं ; जैसे – सच्चा ,  सुंदर , काला , मोटा आदि |

2. संख्यावाचक विशेषण – जिस विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम की संख्या का बोध हो , उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं ; जैसे – पांच घोड़े दौड़ते हैं । सात विद्यार्थी पढ़ते हैं ।

3. परिणाम वाचक विशेषण – जिस विशेषणों से संज्ञा और सर्वनाम के परिणाम अर्थात नाप-तोल का बोध हो उसे परिणाम वाचक विशेषण कहते हैं ; जैसे- तीन मीटर कपड़ा , थोड़ा सा पानी ,  अधिक दूध आदि |

4. सार्वनामिक विशेषण – जिस सर्वनाम का प्रयोग विशेषण के रूप में हो उसे सार्वनामिक विशेषण कहते हैं ; जैसे- वह लड़का अच्छा है , वह लड़का बदमाश है आदि |

5. तुलनाबोधक विशेषण – दो या दो से अधिक पदार्थों के गुण , रूप , स्वभाव , स्थिति आदि की परस्पर पर तुलना जिन विशेषणों के द्वारा की जाए उन्हें तुलनाबोधक विशेषण कहते हैं ; जैसे – राम मोहन से सुंदर है , सीता गीता से पढ़ने में तेज है आदि |

6. संबंधवाचक विशेषण – जो विशेषण किसी वस्तु की विशेषता दूसरी वस्तु के संबंध में बताता है उसे संबंधवाचक विशेषण करते हैं ; जैसे –  भारत का जंगी जहाज , रूस का व्यापारी ।

 

 

© achiever bseb

an educational website

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!