Q1.एक वृत्त की परिमाप एवं क्षेत्रफल बराबर हो तो वृत्त की त्रिज्या होगी।
A.2 मात्रक
B.π मात्रक
C.4 मात्रक
D.7 मात्रक
Q2.2,3,4,5,6 के माध्यिका होंगे ?
A.3
B.2
C.4
D.5
Q3.वृत्त की सबसे बड़ी जीवा होती है ?
A.चाप
B.व्यास
C.चापकर्ण
D.त्रिज्या
Q4.×-अक्ष यह निर्देशांक होते हैं :
A.(x,O)
B.(0,y)
C.(O,0)
D.(x,y)
Q5.किसी घटनाओं की प्रायिकताओं का योग होगा ?
A.0
B.-1
C.1
D.2
Q6.एक चर में रेैखिक समीकरण का व्यापक रूप है ?
A.ax + b = 0
B.ax = b
C.ax = — b + c
D.ax > b
Q7.π है :
A.परिमेय संख्या
B.अपरिमेय संख्या
C.परिमेय और अपरिमेय दोनों
D.पूर्णांक संख्या
Q8.निम्नलिखित में कौन-सी अभाज्य संख्या है ?
A.10
B.7
C.15
D.9
Q9.प्रायिकता का अधिकतम मान होता है :
A.0
B.2
C.1
D.–1
Q10.बिंदु(4, –2) और (6, 4) को मिलानेवाली रेखाखंड के मध्य-बिंदु का निर्देशांक होगा :
A.(5, 3)
B.(5, 1)
C.(5, 2)
D.(–1, 2)
Q1.वृत्त के परिधि एवं व्यास का अनुपात होता है :
A.1 : π
B.1 : 2
C.π : 1
D.2 : 1
Q2.प्रथम पांँच विषम संख्याओं का माध्य है :
A.6
B.4
C.5
D.8
Q3.निम्नलिखित में से कौन अभाज्य है ?
A.6
B.9
C.15
D.11
Q4.किसी ब्राह्म बिंदु के वृत्त पर अधिकतम स्पर्श रेखाएंँ खींची जा सकती है ।
A.2
B.3
C.1
D.4
Q5.बिंदुओं A(2, -4) और B(4, -2) को मिलानेवाली रेखाखंड का मध्य बिंदु है –
A.(6, -6)
B.(-1, -2)
C.(3, -3)
D.(-3, 3)
Q6.किसी असंभव घटना की प्रायिकता होती है –
A.0
B.1
C.-1
D.2
Q7.सॉन्ग ऑफ किसी आंँकड़े के अधिकतम मान एवं न्यूनतम मान के अंतर को कहा जाता है –
A.परिसर
B.वर्ग अंतराल
C.मध्यमान
D.इनमें से कोई नहीं
Q8.एक द्विघात समीकरण का घात होगा ।
A.2
B.0
C.1
D.-1
Q9.बिंदु (-5, -4) किस चतुर्थांश में स्थित है ?
A.प्रथम
B.द्वितीय
C.तृतीय
D.चतुर्थ
Q10.यदि 6,8,9,x तथा 13 का माध्य 10 हो तो x का मान होगा।
A.12
B.13
C.14
D.15
Q1.A.P. -40, -15, 10, 35, ………….का 10वाँ पद ………..हैं ।
A.184
B.186
C.182
D.185
Q2.प्रथम पांँच सम प्राकृत संख्याओं का माध्य होगा –
A.8
B.10
C.4
D.6
Q3.दो वृत्तों की त्रिज्याओ का अनुपात 1 : 3 है तो क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा ?
A.1 : 9
B.2 : 9
C.3 : 2
D.2 : 3
Q4.बिंदु P से किसी वृत्त की स्पर्श रेखा की लंबाई 24 सेमी. है और केंद्र से P की दूरी 25 सेमी है, तो वृत्त की त्रिज्या है –
A.21सेमी.
B.28 सेमी.
C.12.5 सेमी.
D.7 सेमी.
Q5.(-3, -3) किस पाद में होगा ?
A.तृतीय पाद
B.चतुर्थ पाद
C.प्रथम पाद
D.द्वितीय पाद
Q6.दो संख्याओं का म.स. 25 तथा ल.स. 50 है । तो इसका गुणनफल निम्न में से कौन होगा ?
A.1050
B.1150
C.1250
D.1350
Q7.समांतर श्रेणी -11, -8, -5, ……….. का प्रथम धनात्मक पद निम्न में सें कौन होगा ?
A.1
B.–2
C.2
D.3
Q8.त्रिभुज का गुरूत्व केन्द्र उसकी माध्यिका को निम्न में से किस अनुपात में विभाजित करता है ?
A.1 : 2
B.2 :1
C.1 : 3
D.3 : 1
Q9.वृत्त का क्षेत्रफल का सूत्र निम्न में कौन है ?
A.πr
B.2πr
C.πr2
D.2πr2
Q10.निम्नलिखित में कौन-सी घटना की प्रायिकता नहीं हो सकता है ।
A.2/3
B.-15
C.15℅
D.0.7℅
Q1.यदि किसी वृत्त की त्रिज्या दुगुनी कर दी जाय तो पुराने एवं नये वृत्तों के क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा ? ?
A.1 : 2
B.1 : 4
C.4 : 1
D.2 :1
Q2.बह्य स्पर्श करने वाले दो वृत्तों के उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाओं की संख्या कितनी है ।
A.1
B.2
C.3
D.4
Q3.द्विघात बहुपद के शून्यांक की संख्या कितनी होती है ?
A.2
B.3
C.1
D.4
Q4.बिंदु (-2, 2) किस पाद में होगा।
A.प्रथम
B.द्वितीय
C.तृतीय
D.चतुर्थ
Q5.बेलन के वक्र पृष्ठ का क्षेत्रफल होगा –
A.2rh
B.3πrh
C.2πrh
D.πrh
Q6.7, 3, 5, 8, 6, 10, 9, 12 की माध्यिका क्या है ?
A.8
B.7
C.6
D.7.5
Q7.दो पासों को एक साथ फेंका जाता है । दोनों पर 6 आने की प्रायिकता है ।
A.1/36
B.1/6
C.25/36
D.1/4
Q8.4 के कितने गुणज 10 और 250 के बीच पड़ते हैं ?
A.60
B.50
C.55
D.53
Q9.6/15 का दशमलव प्रसार होगा ।
A.सांत
B.असांत
C.आवर्ती
D.अनावर्ती
Q10.यदि 3cotA = 4 तो sina का मान होगा –
A.3/4
B.3/5
C.4/5
D.4/3
Q1.दो समरूप त्रिभुजों की भुजाएंँ 2 : 3 के अनुपात में हैं। इनके क्षेत्रफल का अनुपात है ।
A.4 : 9
B.3 : 2
C.9 : 4
D.2 : 3
Q2.4, 5, 2, 0, 3, 2, 3 का बहुलक है ।
A.2
B.3
C.4
D.5
Q3.दो वृत्तों की परिधियाँ अनुपात 2 : 3 के अनुपात में है तो उनके त्रिज्याओ का अनुपात है ।
A.4 : 9
B.3 : 2
C.2 : 3
D.1 : 3
Q4.बहुलक प्राप्त करने के लिए वर्ग अंतराल कैसा होना चाहिए ।
A.समान
B.असमान
C.बड़ा
D.कोई नहीं
Q5.0 : 3 का परिमेय रूप में लघुत्तम रूप है ।
A.3/10
B.2/9
C.1/3
D.3/5
Q6.बहुपद x2 + 5x – 6 का घात है ।
A.0
B.1
C.3
D.2
Q7.A.P का n वाँ पद क्या है जब पहला पद a, व सार्वांतर d हो
A.a + (n – 1)d
B.(n – 1)d
C.a + nd
D.a – nd
Q8.सभी वृत्त हैं।
A.सर्वांगसम
B.समरूप
C.असमरूप
D.कोई नहीं
Q9.बिंदु P(-4, 5) मैं भुज है –
A.4
B.0
C.-4
D.5
Q10.एक वृत्त की कितनी स्पर्श रेखाएंँ हो सकती हैं ।
A.1
B.2
C.अनंत
D.3
© achiever education
an educational website