Q1.निम्नलिखित π/2 क्या है ?
A.परिमेय संख्या है ।
B.अपरिमेय संख्या है ।
C.परिमेय और अपरिमेय दोनों संख्याएँ हैं ।
D.इनमें से कोई नहीं
Q2.द्विघात बहुपद के शून्यकों की संख्या होती है —-
A.तीन
B.पाँच
C.एक
D.दो
Q3.12112111211112 ……………… है एक
A.परिमेय संख्या
B.अपरिमेय संख्या
C.पूर्णांक संख्या
D.इनमें से कोई नहीं
Q4.संख्याओ 25 और 50 के HCF और LCM का गुणनफल क्या होगा ?
A.1150
B.1250
C.1350
D.1450
Q5.44 मी. परिधि वाले वृत्त की त्रिज्या होगी :
A.14 मी.
B.7 मी.
C.5 मी.
D.44 मी.
Q6.किसी बिंदु की y-अक्ष से दूरी उस बिंदु का कहलाता है
A.y- निर्देशांक
B.x- निर्देशांक
C.कोटि
D.y-अक्ष
Q7.दो समरूप त्रिभुजों की भुजाएंँ 4 : 9 के अनुपात में हैं। इन त्रिभुजों के क्षेत्रफल का अनुपात है
A.2 : 3
B.4 : 9
C.16 : 81
D.80 : 16
Q8.यदि समानांतर चतुर्भुज की सभी भुजाएंँ एक वृत्त को स्पर्श करें , तो वह समांतर चतुर्भुज होगा ——
A.आयत
B.वर्ग
C.समचर्तुर्भुज
D.समलंब चतुर्भुज
Q9.कार्तीय तल में स्थित किसी बिंदु (6, 4) के कोटि का मान होगा —-
A.6
B.4
C.5
D.2
Q10.यदि अर्द्धवृद्ध का व्यास 14 सेमी हैं, तो अर्द्धवृत्त की परिधि होगी ——
A.24 सेमी
B.22 सेमी
C.36 सेमी
D.42 से
Q1.किसी वृत्त के बाह्य बिंदु P से दो स्पर्श रेखाएँ PA और PB खींची गई है । यदि PA = 6 सेमी हो, तो PB की लंबाई होगी ——
A.3 सेमी
B.4 सेमी
C.6 सेमी
D.12 सेमी
Q2.बिंदुओं p (-2, 8) और q (-6, -4) को मिलाने वाली रेखा खण्ड का मध्य बिंदु है —-
A.(-6, -4)
B.(-4, 2)
C.(2, 6)
D.(-4, -6)
Q3.दो वृत्तों की परिधियाँ 2 : 3 के अनुपात में हैं । उनकी त्रिज्याओं का अनुपात होगा —–
A.4 : 9
B.2 : 3
C.8 : 27
D.3 : 2
Q4.बिंदु (4, 3) किस चतुर्थांश में है ?
A.प्रथम
B.द्वितीय
C.तृतीय
D.चतुर्थ
Q5.वृत्त के केंद्र पर बना कोण होगा —–
A.90°
B.180°
C.360°
D.270°
Q6.यदि A + B = 90° तो cos A बराबर होगा ——-
A.cos B
B.sin A
C.sin B
D.cos A
Q7.किसी असममित बंटन का माध्य और मध्यक क्रमश: 26.8 और 27.9 हैं तो बहुलक होगा ——
A.30.1
B.30.5
C.31.4
D.30.8
Q8.किसी असंभव घटना की प्रायिकता होती है —–
A.शून्य
B.1
C.-1
D.2
Q9.3, 5, 2, 5, 7, 5, 8, 5 का बहुलक होगा ——
A.2
B.3
C.5
D.8
Q10.3, 4, 7, 2, 7, 6, 7, 9 का बहुलक होगा ——
A.2
B.3
C.7
D.9