अपने प्रधानाचार्य के पास एक आवेदन पत्र लिखे, जिसमे कोरोना वैक्सीन राहत शिविर लगाने का आग्रह किया गया हो ?
Ans :- सेवा में, दिनांक 5 फरवरी 2022
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
+2 श्री रामावतार सिंह उच्च विद्यालय बारहिया लखीसराय (बिहार)
विषय :- कोरोना वैक्सीन राहत शिविर लगाने हेतु आवेदन पत्र
महाशय्,
सविनय निवेदन यह है कि मैं अभिषेक कुमार सिंह वर्ग – दशम् , रोल नंबर- 45 आपके विद्यालय का छात्र हूँ। अतः आपसे आग्रह है कि अपने विद्यालय में कोरोना वैक्सीन शिविर लगवाया जाए जिसमें हम सभी विद्यार्थियों के साथ आस-पास के इलाकों के सभी लोगों का वैक्सीनेशन हो सके और हम सभी कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम हो सके।
यह कार्य करा परम यस का भागी बने। धन्यवाद !
आपका विश्वासी छात्र
नाम :- अभिषेक कुमार सिंह
वर्ग :- दशम्
क्रमांक :- 45
खंडन :- अ (A)