Q.1. निम्नलिखित में कौन सा लेंस निकट-दृष्टि दोष को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है ?
(A) उत्तल लेंस
(B) सम्मोत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
Q.2. निम्नांकित में से कौन उपकरण विधुत धारा की उपस्थिति दर्शाता है ?
(A) गैल्वेनोमीटर
(B) मोटर
(C) जेनरेटर
(D) वोल्टमीटर
Answer ⇒ A
Q.3. “दायें हाथ के अंगुठे” के नियम को किसने प्रतिपादित किया था ?
(A) ऑटड
(B) फ्लेमिंग
(C) आइंस्टीन
(D) मैक्सवेल
Answer ⇒ D
Q.4. विभवान्तर का S.I. मात्रक होता है :-
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) एम्पीयर
(D) कूलम्ब
Answer ⇒ A
Q.5. निम्नलिखित में किस संयोजन द्वारा प्रतिरोध का मान बढ़ता है ?
(A) श्रेणी क्रम
(B) समानान्तर क्रम
(C) श्रेणी एवं समानान्तर दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
Q.6. चुम्बकीय बल रेखा की प्रकृति होती है।
(A) काल्पनिक
(B) वास्तविक
(C) वास्तविक एवं काल्पनिक दोनों।
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
Q.7. 1 किलोवाट-घंटा किसके बराबर होता है।
(A) 0.36×1010 जूल
(B) 1.6×10-19 जूल
(C) 3.6×106 जूल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
Q.8. नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत क्या है ?
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) कोयले से प्राप्त ऊर्जा
(D) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा
Answer ⇒ B
Q.9. विद्युत धारा का मात्रक है –
(A) ऐम्पियर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) वाट
Answer ⇒ A
Q.10. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस कौन है ?
(A) O2
(B) NH3
(C) CO2
(D) N2
Answer ⇒ C
Q.11. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) विस्थापन
(D) अपचयन
Answer ⇒ A
Q.12. कली चूना पर जब जल डाला जाता है, तब अभिक्रिया होती है –
(A) उष्माक्षेपी
(B) उष्माशोषी
(C) विस्फोटक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
Q.13. निम्नांकित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है ?
(A) Cu
(B) Hg
(C) Ag
(D) Au
Answer ⇒ A
Q.14. चूना जल का रासायनिक सूत्र है –
(A) CaO
(B) CaCl2
(C) CaOCl2
(D) Ca(OH)2
Answer ⇒ D
Q.15. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, उसका pH मान होगा –
(A) 11
(B) 10
(C) 5
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों
Answer ⇒ D
Q.16. ऐल्काइन में कार्बन-कार्बन के बीच कितने सहसंयोजक बंधन होते है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer ⇒ C
Q.17. ग्लूकोज का आण्विक सूत्र क्या है ?
(A) C6H12O6
(B) CH3COOH
(C) CH3CHO
(D) CHCL3
Answer ⇒ A
Q.18. निम्नांकित में किस धातु को केरोसिन में डुबो कर रखते हैं ?
(A) मैग्नेशियम
(B) सोडियम
(C) पारा
(D) टंग्स्टन
Answer ⇒ B
Q.19. अपमार्जक से बनाए जाते हैं –
(A) सर्फ एक्सल
(B) शैंपु
(C) इजी सर्फ
(D) उपरोक्त सभी
Answer ⇒ D
Q.20. सौर सेल में किसका उपयोग होता है ?
(A) प्लास्टिक
(B) सिलिकॉन
(C) यूरेनियम
(D) प्लूटोनियम
Answer ⇒ B