“कार्बन एवं इसके यौगिक” |
Q.1. निम्नांकित में कौन-सा ऐरोमैटिक यौगिक है?
(a) बेंजीन
(b) मेथेन
(c) ब्यूटेन
(d) प्रोपेन
Ans:- (a) बेंजीन
Q.2. बेंजीन का अणुसूत्र क्या है?
(a) CH4
(b) C2H4
(c) C6H6
(d) C2H6
Ans:- (c) C6H6
Q.3. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है?
(a) आइसोप्रीन का
(b) ब्यूटाइन का
(c) ड्यूप्रीन का
(d) एसीटिलीन का
Ans:- (a) आइसोप्रीन का
Q.4. मिथेन के दहन से प्राप्त होता है।
(a) CO2
(b) NO2
(c) SO2
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a) CO2
Q.5. ऐल्काइन है।
(a) C2H6
(b) C2H4
(c) C2H2
(d) CH4
Ans:- (c) C2H2
Q.6. निम्नांकित कार्बनिक यौगिकों में कौन-सा यौगिक ऐल्काइन है?
(a) ऐसीटिलीन
(b) मेथेन
(c) एथिल ऐल्कोहॉल
(d) क्लोरोफॉर्म
Ans:- (a) ऐसीटिलीन
Q.7. एथीन के एक अणु में दो कार्बन परमाणुओं के बीच आबंध की संख्या कितनी है?
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4
Ans:- (a) 2
Q.8. कार्बन यौगिकों में कार्बन की संयोजकता होती है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 1
Ans:- (c) 4
Q.9. मेथेन किसका उदाहरण है?
(a) संतृप्त हाइड्रोकार्बन
(b) असंतृप्त हाहड्रोकार्बन
(c) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
(d) अकार्बनिक यौगिक
Ans:- (a) संतृप्त हाइड्रोकार्बन
Q.10. ऐल्केन में कार्बन परमाणुओं के बीच बंधन का प्रकार होता है।
(a) एकल बंधन
(b) द्वि-बंधन
(c) त्रि-बंधन
(d) बहुबंधन
Ans:- (a) एकल बंधन
Q.11. एथिलीन का IUPAC नाम है।
(a) एथेन
(b) एथीन
(c) एथाइन
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (b) एथीन
Q.12. एथेनॉल को सांद्र H2SO4 के साथ 170°C पर गर्म करने पर बनता है।
(a) C2H6
(b) C2H2
(c) C2H4
(d) इनमें कोई नहीं
Ans:- (c) C2H4
Q.13. ऐसीटिलीन के एक अणु में दो कार्बन परमाणुओं के बीच आबंध की संख्या कितनी है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Ans:- (c) 3
Q.14. प्रयोगशाला में संश्लेषित पहला कार्बनिक यौगिक है।
(a) CH4
(b) CH3COCH3
(c) NH2–CO–NH2
(d) CH3COOCH
Ans:- (c) NH2–CO–NH2
Q.15. प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का संश्लेषण किसने किया था?
(a) कोल्वे ने
(b) वोहलर ने
(c) बर्जिलियस ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b) वोहलर ने
Q.16. निम्नांकित में किसकी थोड़ी मात्रा पीने से मृत्यु हो सकती है?
(a) मेथेनॉल
(b) एथेनॉल
(c) एथेनोइक अम्ल
(d) सिट्रिक अम्ल
Ans:- (a) मेथेनॉल
Q.17. एथिल ऐल्कोहॉल का IUPAC नाम है।
(a) एथेनल
(b) एथेनॉल
(c) एथेनोन
(d) एथेनोइक अम्ल
Ans:- (b) एथेनॉल
Q.18. ऐसीटल्डिहाइड का IUPAC नाम है।
(a) ऐथेनोन
(b) एथेनल
(c) एथेनॉल
(d) एथेन
Ans:- (b) एथेनल
Q.19. निम्नांकित यौगिकों में कौन जल में अविलेय है?
(a) ग्लूकोस
(b) एथेनॉल
(c) एथाइन
(d) एथेनोइक
Ans:- (c) एथाइन
Q.20. ब्यूटेनोन का अणुसूत्र C4H8O है। इसका क्रियाशील समूह है।
(a) ऐल्डिहाइडिक
(b) ऐल्कोहॉलिक
(c) कीटोनिक
(d) कार्बोक्सिलिक अम्ल
Ans:- (c) कीटोनिक
Q.21. निम्न में कौन-सी गैस धातु वेल्डिंग में प्रयुक्त होती है?
(a) ऐसीटिलीन
(b) एथेन
(c) ब्यूटेन
(d) एथिलीन
Ans:- (c) ब्यूटेन
Q.22. ऐल्कोहॉल बनाने में शर्करा का किण्वन किसकी क्रिया से होती है?
(a) एंजाइम
(b) ऑक्सीजन
(c) वायु
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans:- (a) एंजाइम
Q.23. पावर एल्कोहॉल में पेट्रोल एवं एल्कोहॉल की क्रमशः मात्रा होती है।
(a) 80% एवं 20%
(b) 20% एवं 80%
(c) 60% एवं 40%
(d) 40% एवं 60%
Ans:- (a) 80% एवं 20%
Q.24. हीरा की रचना कहलाती है।
(a) त्रिविम रचना
(b) दैत्याकार रचना
(c) मधु-छत्र रचना
(d) इनमें सभी
Ans:- (d) इनमें सभी
Q.25 एल्काइल मूलक का सूत्र है।
(a) CnH2n+2
(b) CnH2n+1
(c) CnH2n
(d) CnH2n-2
Ans:- (b) CnH2n+1
Q.26 ऐल्काइन में कार्बन-कार्बन परमाणुओं के बीच रहता है।
(a) एकल बंधन
(b) द्विबंधन
(c) बहुबंधन
(d) त्रिबंधन
Ans:- (d) त्रिबंधन
Q.27. Al4C3 के जल-अपघटन से बनाता है।
(a) मेथेन
(b) एथेन
(c) ऐल्कीन
(d) एथीन
Ans:- (d) एथीन
Q.28. निम्नांकित में किसकी थोड़ी मात्रा पीने से मृत्यु हो सकती है?
(a) एथेनोइक अम्ला
(b) मेथेनॉल
(c) एथेनॉल
(d) सिट्रिक अम्ल
Ans:- (b) मेथेनॉल
Q.29. निम्नांकित में किसको सांद्र H2SO4 के साथ 443K ताप गर्म करने पर एथीन बनाता है।
(a) CH3CH2OH
(b) HCHO
(c) CH3OH
(d) CH3COCH3
Ans:- (a) CH3CH2OH
Q.30. निम्नांकित में कौन-सी गैस धातुओं को जोड़ने में प्रयुक्त होती है?
(a) एथाइन
(b) मेथेन
(c) एथेन
(d) एथिलीन
Ans:- (a) एथाइल
Q.31. कार्बन द्वारा बनाए जाने वाले आबंधों की प्रकृति होती है।
(a) आयनिक
(b) सहसंयोजक
(c) उपसहसंयोजक
(d) इनमें सभी
Ans:- (b) सहसंयोजक
Q.32. कार्बन परमाणु को अपना अष्टक पूरा करने के लिए कितने इलेक्ट्रॉनों की आवश्यकता होती है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans:- (c) 4
Q.33. कार्बन के दो प्रमुख अपररूप हैं।
(a) हीरा, ग्रेफाइट
(b) हीरा, मिथेन
(c) ग्रेफाइट, मिथेन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a) हीरा, ग्रेफाइट
Q.34. किस तत्व का अपररूप है।
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन
(c) सोडियम
(d) सल्फर
Ans:- (b) कार्बन
Q.35. कार्बन और हाइड्रोजन से बने यौगिक कहलाते हैं।
(a) हाइड्रोकार्बन
(b) हाइड्रोसल्फर
(c) हाइड्रोक्लोरीन
(d) इनमें सभी
Ans:- (a) हाइड्रोकार्बन
Q.36. तीन कार्बन परमाणुओं वाली ऐल्केन का नाम है।
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन
Ans:- (c) प्रोपेन
Q.37. त्रि-आबंध वाले असंतृप्त हाइड्रोकार्बन के यौगिक का सामान्य सूत्र है।
(a) CnH2n
(b) CnH2n+2
(c) CnH2n-2
(d) CnH2n+1
Ans:- (c) CnH2n-2
Q.38. संतृप्त और असंतृप्त हाइड्रोकार्बन में कौन अधिक क्रियाशील होते हैं?
(a) संतृप्त
(b) असंतृप्त
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b) असंतृप्त