Q.1. रक्षी कोशिकाएँ कहाँ पायी जाती हैं?
(a) जड़ में
(b) पत्तियों में
(c) फूलों में
(d) फलों में
उत्तर: (b) पत्तियों में
Q.2. प्रकाश संश्लेषी अंगक है।
(a) पत्ती
(b) हरित लवक
(c) क्लोरोफिल
(d) क्लोरोप्लास्ट
उत्तर: (b) हरित लवक
Q.3. वह पदार्थ जो प्ररोह (तना) की वृद्धि को प्रोत्साहित करता है।
(a) ऑक्सिन
(b) विटामिन
(c) एन्जाइम
(d) क्लोरोफिल
उत्तर: (a) ऑक्सिन
Q.4. बहुकोशीय जीवों में समन्वयन होता है।
(a) रासायनिक समन्वयन
(b) तंत्रिका समन्वयन
(c) रासायनिक समन्वयन और तंत्रिका समन्वयन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) तंत्रिका समन्वयन
Q.5. पौधों में पत्तियों, फूलों के गिरने को कौन हारमोन नियमित करता है?
(a) ऑक्जिन्स
(b) एब्सेसिक एसिड
(c) जिबरेलिन
(d) फ्लोरिजेन्स
उत्तर: (b) एब्सेसिक एसिड
Q.6. अंकुरित हुए बीजों की वृद्धि के अग्र भाग पर उत्पन्न होता है?
(a) एब्सेसिक
(b) ऑक्जिन्स
(c) फलोरिजेन्स
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) ऑक्जिन्स
Q.7. किस हारमोन से तने की चोटी पर की कोशिकाओं में विभाजन होता है और पौधे लम्बा होते हैं?
(a) जिबरेलिन
(b) एब्सेसिक एसिड
(c) ऑक्सिन
(d) फ्लोरिजेन्स
उत्तर: (a) जिबरेलिन
Q.8. तंत्रिका तंत्र किस ऊतक से बना होता है?
(a) संयोजी ऊतक
(b) पेशी ऊतक
(c) तंत्रिका ऊतक
(d) एपिथिलियल ऊतक
उत्तर: (c) तंत्रिका ऊतक
Q.9. प्रतिवर्ती कियाएँ किस अंग के द्वारा सम्पन्न होती है?
(a) मेरुरज्जु
(b) मस्तिष्क
(c) ऐच्छिक पेशियाँ
(d) अनैच्छिक पेशियाँ
उत्तर: (a) मेरुरज्जु
Q.10. लैंगरहैन्स की द्विपिकाएँ उपस्थित होती हैं।
(a) वृक्क में
(b) यकृत में
(c) हृदय में
(d) अग्न्याशय या पैंक्रियाज में
उत्तर: (d) अग्न्याशय या पैंक्रियाज में
Q.11. घ्राण केन्द्र मस्तिष्क के किस भाग में पाया जाता है?
(a) अनुमस्तिष्क
(b) मध्यमस्तिष्क
(c) अग्रमस्तिष्क
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (c) अग्रमस्तिष्क
Q.12. पौधों की जड़ों द्वारा जलस्रोत की दिशा में गति कौन-सा अनुवर्तन है?
(a) रसायनानुवर्तन
(b) जलानुवर्तन
(c) प्रकाशानुवर्तन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (b) जलानुवर्तन
Q.13. दुधारू पशुओं से जबरदस्ती दूध प्राप्त करने के लिए गैर-कानूनी रूप से किस हार्मोन का इंजेक्शन दिया जाता है?
(a) ऑक्सीटोसिन
(b) जिबरैलिन
(c) ऑक्सिन
(d) एथीलीन
उत्तर: (a) ऑक्सीटोसिन
Q.14. आवश्यकता से अधिक थॉयरॉक्सीन के बनने पर बच्चों में कौन-सी बीमारी हो जती है?
(a) क्रेटेनिज्म
(b) तपेदिक
(c) कालाजार
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (a) क्रेटेनिज्म
Q.15. उस पादप हार्मोन का नाम बताएँ जो पतझड़ को उत्प्रेरित करता है।
(a) ऑक्सिन
(b) एबसेसिक एसिड (ABA)
(c) जिबरैलिन
(d) एथीलीन
उत्तर: (b) एबसेसिक एसिड (ABA)
Q.16. एक पादप हार्मोन जो पौधों में वृद्धि का घटक है।
(a) जिबरैलिन
(b) ऑक्सीन
(c) ABA
(d) एथीलीन
उत्तर: (b) ऑक्सीन
Q.17. आवेग उत्पन्न करने वाले कारक हैं।
(a) उद्दीपन
(b) प्रतिवर्ती चाप
(c) दोनों ‘A’ और ‘B’
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर: (a) उद्दीपन
Q.18. मिक्सीडेमा नाम बीमारी किस हार्मोन की कमी से होती है?
(a) ऑक्सिन
(b) इंसुलिन
(c) थॉयरॉक्सिन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (c) थॉयरॉक्सिन
Q.19. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं?
(a) ग्लोमेरूलस
(b) बोमेन संपुट
(c) मूत्रवाहिनी
(d) नेफ्रॉन
उत्तर: (d) नेफ्रॉन
Q.20. निम्नांकित में कौन पादप हार्मोन नहीं है?
(a) एथिलिन
(b) ऑक्जिन
(c) आक्सिटोसीन
(d) साइटीकाइनीन
उत्तर: (c) आक्सिटोसीन
Q.21. एंड्रोजन है?
(a) नए हार्मोन
(b) मादा हार्मोन
(c) पाचक रस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) नए हार्मोन
Q.22. पादप हार्मोन का उदाहरण है।
(a) पेप्सीन
(b) एड्रीनलीन
(c) ऑक्सीन
(d) टेस्टोस्टेरॉन
उत्तर: (a) पेप्सीन
Q.23. बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं।
(a) अनिषेक फलन
(b) अनिषेक अण्डपी
(c) अग्र प्रभाविकता
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर: (c) अग्र प्रभाविकता
Q.24. निम्नलिखित में कौन लैंगिक संचारित रोग है?
(a) एड्स
(b) गोनोरिया
(c) टाइफाइड
(d) (a) और (b) दोनों
उत्तर: (d) (a) और (b) दोनों
Q.25. नर हार्मोन का नाम है।
(a) एड्रीनलिन
(b) इन्सुलिन
(c) टैस्टोस्टीरोन
(d) एस्ट्रोजन
उत्तर: (c) टैस्टोस्टीरोन
Q.26. इंसुलिन का स्राव होता है।
(a) थायराइड के द्वारा
(b) पैराथाइराइड के द्वारा
(c) अग्नाशय के द्वारा
(d) एस्ट्रोजन के द्वारा
उत्तर: (c) अग्नाशय के द्वारा
Q.27. ऑक्सीन है।
(a) वसा
(b) एंजाइम
(c) हार्मोन
(d) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर: (c) हार्मोन
Q.28. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं?
(a) चेतना
(b) आवेग
(c) उद्वीपन
(d) संवेदना
उत्तर: (c) उद्वीपन
Q.29. रक्षी कोशिकाएँ पायी जाती हैं।
(a) जड़ में
(b) पत्तिया में
(c) फूलों में
(d) फलों में
उत्तर: (b) पत्तिया में
Q.30. मस्तिष्क उत्तरदायी है।
(a) सोचने के लिए
(b) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(c) हृदय स्पंदन के लिए
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (b) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
Q.31. कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर अपोहन द्वारा पृथक करता है?
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन
(c) ऑक्सीजन
(d) सभी
उत्तर: (a) नाइट्रोजन
Q.32. तंत्रिका तन्तु की उत्पत्ति किस प्राथमिक ऊतक द्वारा होता है?
(a) एक्टोडर्म
(b) मिसोडर्म
(c) इन्डोडर्म
(d) कोई नहीं
उत्तर: (c) इन्डोडर्म
Q.33. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ से होता है?
(a) थॉयरॉइड
(b) यकृत
(c) वृक्क
(d) वृषण
उत्तर: (a) थॉयरॉइड
Q.34. रक्त में कैल्सियम की मात्रा का नियंत्रण निम्नांकित में किस अंतःस्रावी ग्रंथि द्वारा होता है?
(a) एड्रीनल.
(b) थाइरॉइड
(c) पाराथाइरॉइड
(d) अंडाशय
उत्तर: (c) पाराथाइरॉइड
Q.35. वृषण द्वारा स्रावित हॉर्मोन को कहते हैं।
(a) टेस्टोस्टेरॉन
(b) प्रोजेस्टेरॉन
(c) एस्ट्रोजेन
(d) प्रोलेक्टीन
उत्तर: (a) टेस्टोस्टेरॉन
Q.36. निम्नांकित फाइटोहॉर्मोन्स में किसे फल पकानेवाला हॉर्मोन कहा जाता है?
(a) ऐबसिसिक एसिड
(b) एथिलीन
(c) ऑक्सिन
(d) साइटोकाइनिन
उत्तर: (b) एथिलीन
Q.37. न्यूरॉन के किस भाग में संवेदना का विद्युत-आवेश में परिवर्तन हो जाता है?
(a) साइटॉन
(b) डेंड्रॉन
(c) डेंड्राइट्स
(d) एक्सॉन
उत्तर: (a) साइटॉन
Q.38. कलियों की वृद्धि और बीजों के अंकुरण को रोकनेवाला हॉर्मोन है।
(a) ऐबसिसिक एसिड
(b) एथिलीन
(c) जिबरेलिन्स
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर: (a) ऐबसिसिक एसिड
Q.39. एक नर हॉर्मोन है।
(a) एड्रिनेलिन
(b) TSH
(c) एस्ट्रोजन
(d) टेस्टोस्टेरॉन
उत्तर: (d) टेस्टोस्टेरॉन
Q.40. मस्तिष्क उत्तरदायी है।
(a) सोचने के लिए।
(b) हृदय स्पंदन के लिए
(c) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(d) इनमें सभी
उत्तर: (d) इनमें सभी
Q.41. निम्नलिखित में कौन-सा पादप हॉर्मोन है?
(a) इंसुलिन
(b) थाइरॉक्सीन
(c) एस्ट्रोजेन
(d) साइटोकाइनिन
उत्तर: (d) साइटोकाइनिन
Q.42. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है।
(a) तंत्रिका द्वारा
(b) रसायनों द्वारा
(c) तंत्रिका एवं रसायनों दोनों के द्वारा
(d) कोई नहीं
उत्तर: (c) तंत्रिका एवं रसायनों दोनों के द्वारा
Q.43. ऐबसिसिक एसिड किस तरह का रसायन है?
(a) ऑक्जिन की तरह
(b) जिबरेलिंस की तरह
(c) साइटोकाइनिन की तरह
(d) वृद्धिरोधक
उत्तर: (d) वृद्धिरोधक
Q.44. बीजरहित पौधों के उत्पादक में ये सहायक होते हैं।
(a) साइटोकाइनिन
(b) ऑक्जिन
(c) जिबरेलिन्स
(d) ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों
उत्तर: (d) ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों
Q.45. इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते हैं?
(a) ऑक्जिन
(b) जिबरेलिन्स
(c) एथिलीन
(d) साइटोकाइनिन
उत्तर: (c) एथिलीन
Q.46. मस्तिष्क का कौन-सा भाग हृदय-स्पंदन तथा श्वसन गति की गति को नियंत्रित करता है?
(a) सेरीब्रम
(b) मेडुला
(c) सेरीबेलम
(d) डाइनसेफलॉन
उत्तर: (b) मेडुला
Q.47. हार्मोन स्रावित होता है।
(a) अंतःस्रावी ग्रंथि से
(b) बहिस्रावी ग्रंथि से
(c) नलिका ग्रंथि से
(d) कोई नहीं
उत्तर: (a) अंतःस्रावी ग्रंथि से
Q.48. हाइड्रा में क्या नहीं पाया जाता है?
(a) मस्तिष्क
(b) तंत्रिका
(c) मुख
(d) स्पर्शक
उत्तर: (a) मस्तिष्क
Q.49. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं?
(a) मेरुरज्जु में
(b) कोशिका में
(c) पादप में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) मेरुरज्जु में