Bihar Board 12th Pass Scholarship 2022: बिहार बोर्ड वर्ष 2022 में पास किए इंटर छात्र को देगा 25 हजार पुरस्कार राशि, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
Bihar Board 12th Pass Scholarship 2022 :- जो भी विद्यार्थी इस वर्ष यानी 2022 में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा बिहार बोर्ड की ओर से पास की है तो उन सभी के लिए बिहार सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि दिए जाएंगे अगर आप भी इस वर्ष इंटरमीडिएट पास छात्र हैं तो इस आर्टिकल को एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें यहां पर आपको पूरी जानकारी दी गई है कि किस छात्र को कितना प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा और साथ ही साथ इंटरमीडिएट के टाॅपर का नाम लिस्ट भी दिया गया है।
● Bihar Board 12th Pass Scholarship 2022
बिहार बोर्ड के द्वारा इस वर्ष यानी 2022 में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया जो कि बहुत ही बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिला बहुत सारे छात्र एवं छात्राओं का रिजल्ट इस वर्ष बेहतरीन रहा बिहार सरकार के द्वारा इस वर्ष सभी छात्र एवं छात्राओं का ऐलान किया गया है
कि जो भी इंटरमीडिएट इस वर्ष पास हुए हैं उन को प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। किस-किस छात्र एवं छात्राओं का प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा उनका पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है आप सभी इस आर्टिकल को एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

सबसे पहले तो आप सभी को मेरे तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं जो कि आप सभी ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में इतना अच्छा सफलता प्राप्त की। इस बार बिहार बोर्ड के द्वारा जारी इंटरमीडिएट का रिजल्ट में सभी छात्र एवं छात्राओं का बेहतरीन रिजल्ट रहा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा यानी बिहार बोर्ड के द्वारा कल यानी 16 मार्च को दोपहर 3:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें सभी छात्र एवं छात्राओं का बहुत ही बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिला। इस बार इंटरमीडिएट पास सभी छात्र एवं छात्राओं को बिहार सरकार के द्वारा दिए जाएंगे प्रोत्साहन राशि 25000 देने का ऐलान किया गया है इसका अभी तक
बिहार सरकार के द्वारा इससे संबंधित अभी तक कोई भी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है जैसा ही आपको जारी किया जाएगा मेरे टेलीग्राम ग्रुप में इसका नोटिफिकेशन सेंड किया जाएगा आप सभी टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े रहे।
जो भी इस वर्ष इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा पास किए हैं उन सभी छात्र एवं छात्राओं को बिहार सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया गया है अगर आप भी इस बार इंटरमीडिएट पास हुए हैं तो नीचे दिए गए टेलीग्राम के लिंक से जुड़ जाएं क्योंकि जब इस का फॉर्म भरने लगेगा प्रोत्साहन राशि का तो आपको इसकी जानकारी हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ही दिया जाएगा आप सभी नीचे दिए गए टेलीग्राम ग्रुप से जुङ जाए।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी रिजल्ट में सभी टॉपरों का लिस्ट नीचे दी गई है आप सभी यहां से टॉपर का नाम एवं नंबर और साथ ही साथ उनका जिला का नाम देख सकते हैं।
● Bihar Board Toppers 2022
● Total 80% स्टूडेंट्स पास
● Arts 79% स्टूडेंट्स पास
● Science 79.81% स्टूडेंट्स पास
● Commerce 90.38% स्टूडेंट्स पास
बिहार बोर्ड टॉपर —
आर्ट्स में संगम राज 96.40% गोपालगंज
साइंस में सौरव कुमार 94.40% नवादा
कॉमर्स में अंकित कुमार गुप्ता 94.60% पटना
Arts Topper
रैंक-1 संगम राज, 96.4%
रैंक-2 श्रेया कुमारी, 94.2%
रैंक- 3 रीतिका रत्ना, 94%
रैंक-4 रतरानी कुमारी, 93.2%
रैंक-5 ममता कुमारी, 93.2%
Science Topper
रैंक- 1, सौरव कुमार- 94.4%
रैंक-1, अर्जुन कुमार- 94.4%
रैंक-2, राज रंजन, 94.2%
रैंक- 3, सेजल कुमारी, 94%
रैंक-4, विष्णु कुमार, 93.8%
रैंक-4, शुभम् कुमार वर्मा, 93.8%
रैंक-4, संजीत कुमार, 93.8%
रैंक-4, लोकेश कुमार, 93.8%
रैंक-4, गौतुम कुमार झा, 93.8%
रैंक-4, स्वाति कुमारी, 93.8%
रैंक-5, अंशुल कुमार, 93.6%
रैंक-5, विद्याानंद कुमार, 93.6%
रैंक-5, शिवदयाल कुमार, 95.6%
Commerce Topper
रैंक-1, अंकित कुमार गुप्ता, 94.6%
रैंक-2, विनीत सिन्हा, 94.4%
रैंक- 2 पीयुष कुमार, 94.4%
रैंक- 3, मुस्कान सिंह, 94%
रैंक- 3, अंजली कुमारी,94%
रैंक- 4, सुधांशु रंजन, 93.8%
रैंक-5, एमडी आकिबी, 93.6%
रैंक-5, एमडी इंतकाब आलम, 93.6%
रैंक- 5, अम्मार आशहदी, 93.6%
रैंक-5, कमलेश मुखिया, 93.6%