Bihar Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा 2023 में सभी विषयों में मात्र इतना पढ़ो 400 से अधिक अंक मिलेंगे
Bihar Board Exam 2023
बिहार बोर्ड ने जारी किया न्यू गाइडलाइंस 2023 वार्षिक परीक्षा का और बताया गया कि बस इतना ही टॉपिक पढ़ना है ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्ट में अच्छे अंक आएंगे|
1. Physics में क्या पढ़े —
कक्षा 12वीं के विद्यार्थी फिजिक्स में बेहतर अंक पाने के लिए फॉर्मूला और डिप्रेशन का कंसेप्ट क्लियर करें डेरिवेशन और एप्लीकेशन बेस्ड सवालों की दिल्ली डिवीजन करें बिहार बोर्ड 2023 में 60% सवाल डेरिवेशन के आधार पर होंगे वहीं यदि बात की जाए न्यूमेरिकल के 10 में से 12 अंकों की प्रश्न पूछे जाएंगे विद्यार्थी इस बात पर ख्याल रखें कि जब कोई निमृत अल्कोहल करें तो प्रॉपर फार्मूला लिखे उसके बाद उसमें डाटा जोड़ें उसके बाद निकल को सॉल्व करना है|
1. फिजिक्स में बेहतर अंक लाने के लिए एनसीईआरटी के सेकंड बुक को पहले अच्छे तरीके से डिवीजन करें|
सेकंड बुक का यूनिट जरूर लिखें यह बातें बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय स्कूल के 12वीं के शिक्षक मोहम्मद एजाज ने कही वह शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित काउंसलिंग में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि एनसीईआरटी के सेकंड बुक को पहले बेहतर ढंग से पढ़ सेकंड पार्ट से|
1. एटम्स एंड न्यूक्लि आईडी
2. डुएल नेचर आफ मैटर
3. सेमीकंडक्टर और लाइट
यह सभी टॉपिक का कंसेप्ट क्लियर रखें |
2. इसके साथ पहले पार्ट में यह क्लियर रखें |
1. इलेक्ट्रोस्टेट
2. करंट इलेक्ट्रिसिटी
3. मैग्नेटिक इफ़ेक्ट
को बेहतर ढंग से पढ़ विद्यार्थी इंटरफेरेंस ऑफ लाइट और डिफेक्शन ऑफ लाइट के डेरिवेशन को अच्छी तरह समझ ले एनसीईआरटी की किताब में दिए गए सवालों को हल करें इसके साथ ही पिछले 3 साल में बोर्ड द्वारा पूछे गए सवालों को हल करें बोर्ड द्वारा जारी किए गए 2023 सैंपल पेपर से कंसेप्ट और डेरिवेशन पर आधारित सवालों की प्रैक्टिस करें|
Gold Price Today: सोना का दाम में हुआ परिवर्तन जानें आज का रेट
3. महत्वपूर्ण चैप्टर कौन है बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए क्या करें|
साहिल (गया) राजीव (नालंदा)
एनसीईआरटी बुक के दूसरे भाग में दिए गए चैप्टर पर फोकस करें इसे समझना ज्यादा आसान होगा इसमें एटम एंड डिक्लेयर्ड डिविल नेचर ऑफ मैटर लाइट एंड सेमीकंडक्टर महत्वपूर्ण चैप्टर है वही पहले बाग में इलेक्ट्रोस्टेट करंट इलेक्ट्रिसिटी मैग्नेटिक इफेक्ट आफ करंट को बेहतर ढंग से पढ़ें एनसीईआरटी की किताबें में दिए गए उदाहरण और सवालों को हल करें सैंपल पेपर से प्रैक्टिस करें|
4. परीक्षा में न्यूमेरिकल और डेरिवेशन व्यस्त कितने अंकों के सवाल पूछे जाएंगे ?
गौतम (पटना) उत्कर्ष आनंद (पटना)
कांसेप्चुअल और डेरी वेशन बेस्ट सवाल अलग सेक्शन में करीब 7 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे वहीं न्यूमेरिकल बेस्ड सवाल 10 से 12 अंकों के पूछे जाएंगे सेक्शन बी सी और डी में डेडिकेशन वह एप्लीकेशन बेस्ड सवाल होगा|
5. कम समय में परीक्षा की बेहतर तैयारी कैसे करें ?
निखिल (बेगूसराय) दीप्ति (जहानाबाद)
तैयार किए गए नोट्स को प्रतिदिन रिवाइज करें एनसीईआरटी के सेकंड पार्ट पर अधिक फोकस करें पिछले 3 साल में बोर्ड द्वारा पूछे गए सवालों की प्रैक्टिस करें एनसीईआरटी की किताबें भी दिए गए डेरिवेशन को बेहतर ढंग से समझ कर उस पर प्रैक्टिस करें|
• Math में 7% फार्मूला पूछता है इसलिए आप लोग फॉर्मूला क्या तैयारी अच्छी तरह से करें|
• Chemistry में अधिकतर केमिकल फार्मूला पूछता है इसलिए अच्छी तरह से तैयारी करें|
• Physics में 50% फार्मूला ही पूछता है तो आप लोग फार्मूला की तैयारी अच्छी तरह से करें|
• हिंदी में व्याकरण 60% पूछता है इसलिए व्याकरण को अच्छी तरह से करें|
• अंग्रेजी में ग्रामर 60% पूछता है इसलिए ग्रामर पर ज्यादा ध्यान दें|
Note :— कोई भी परीक्षार्थी जो बिहार बोर्ड 2023 परीक्षा के छात्र हूं वे लोग यदि अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं तो और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले|
Some Important Link
12th Admit Card 2023 | Server 1 ![]() |
10th Admit Card 2023 | Link 1 ![]() |
12th All Subjects Notes | Download ![]() |
10th All Subjects Notes | Download ![]() |
Telegram Group | Join Now |
WhatsApp Group | Join Now |
Home Page | Click Here |