Q.1. अल्पकालीन औषत लागत वक्र U आकार की क्यों होती है?
उत्तर:- औसत परिवर्तनशील लागत प्रकृति उत्पादन में प्रयुक्त परिवर्तनशील साधनों की औसत उत्पादकता पर निर्भर करती है। परिवर्तनशील साधन की अल्प काल में औसत उत्पादकता आरंभ में बढ़ती है फिर स्थिर रहती है और उसके बाद घटती है। इस प्रकार औसत उत्पादकता वक्र की आकृति उल्टे u के समान होती है।
Q.2. गैर पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म के संतुलन को समझाइए ।
उत्तर:- हम जानते हैं कि एकाधिकार एवं एकाधिकार प्रतियोगिता
में AR>MR
पूर्ण प्रतियोगिता की भांति अपूर्ण प्रतियोगिता में भी फार्म के संतुलन के लिए 2 दसाए पूरी होना आवश्यक है।
(1) सीमांत आगम सीमांत लागत
(2) सीमांत लागत वक्र सीमांत आगम रेखा के नीचे के कांटे।
Q.3. प्राथमिक जमा एवं वायुत्पन्न जमा में क्या संबंध है?
उत्तर:- प्राथमिक जमा प्राथमिक जमा वह जमा है जो जमा कर्ताओं द्वारा बैंक में वास्तविक मुद्रा के रूप में जमा की जाती है।
व्युत्पन्न जमा- इसके विपरीत जब बैंक किसी व्यक्ति को ऋण देता है तब वह बैंक अपने बैंक में उसके खाते में उस ऋण राशि को डाल देता है तब वह खाते में बैंक द्वारा लिखी गई धनराशि व्युत्पन्न जमा कहलाती है।
Q. 4. साख नियंत्रण में बैंक दर की क्या भूमिका है?
उत्तर: बैंक दर नीति साख मुद्रा पर नियंत्रण रखने के अप्रत्यक्ष और महत्वपूर्ण विधि है। बैंक दर वह दर है जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक व्यापारिक बैंकों को सरकारी एवं अन्य स्वीकृति बैंक दर का परिवर्तन ब्याज दर में परिवर्तन लाता है।
Q. 5. मुद्रा के गुणों को बताइए।
उत्तर:- मुद्रा के गुण निम्नलिखित है।
(1) वहनीयता
(2) विभाजकता
(3) टिकाऊ
(4) एकरूपता
(5) मितव्यय