JEE Mains 2023 Latest News Finally Postponed: जेईई मेंस का पहला सेशन हुआ पोस्टपोनड यहाँ से देखें पूरी जानकारी
JEE Mains 2023 Latest News Finally Postponed —
हेलो दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है। जो भी छात्र एवं छात्राएं इस वर्ष 2023 में जनवरी में जो जेईई मेंस का परीक्षा NTA के द्वारा जो Conduct होने वाला था वह पोस्टपोन होने की आशंका पर आ गई है। अब यह पोस्टपोन होगी या नहीं इससे तमाम जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें|
JEE Mains 2023 Latest News —
हां तो दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा कि जेई मेंस परीक्षा का आयोजन 2 सेसन में किया जाएगा। एमडीएनए एनडीए के द्वारा दोनों सत्रों के लिए जेईई मेंस 2023 की तारीखों की घोषणा कर दी गई थी जो कि दिनांक 24 से 31 जनवरी 2023 तक जेईई मेंस का पहला सेशन का परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम द्वारा होना था और वही दूसरा सेशन अप्रैल माह में होना था। लेकिन जब से NTA के द्वारा एग्जाम कि दिनांक घोषित की गई है तब से ही बहुत सारे स्टूडेंट्स परीक्षा को डालने की मांग कर रहे हैं अगर हम सीबीएसई के छात्र-छात्राओं की बात करें तो वह भी सोशल मीडिया पर पूरा गुहार लगाई हुई है कि पहला सेशन टाल दिया जाए क्योंकि यह तिथियाँ बोर्ड परीक्षाएं और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के काफी नजदीक है। इसलिए बहुत सारे छात्र एवं छात्राएं NTA से यह घोषणा कर रहे हैं कि जेईई मेंस का परीक्षा का दिनांक आगे बढ़ा दिया जाए|
How will JEE Mains 2023 First Attempt —
बहुत सारे छात्र और छात्राओं का कहना है कि जेईई का पहला सेशन जनवरी माह में ना होकर इसे अप्रैल माह में किया जाए क्योंकि इससे तब तक उधर सारे बोर्ड का भी परीक्षा हो जाएगा और साथ ही साथ सीबीएसई का भी परीक्षा हो जाएगा इसलिए सभी स्ट्रेंड्स का कहना है कि जे मेंस का पहला सेशन अप्रैल माह में ही लिया जाए। वही अब इस संबंध में नेशनल कमिशन फॉर प्रोटक्शन आफ चाइल्ड राइट्स (National Commission for protection of Child Rights, NCPCR) ने भी यह मांग की है। और साथ में एनसीपीसीआर ने जेईई मेन 2023 को स्थगित करने की मांग के अलावा पात्रता मानदंड में संशोधन करने की भी मांग की है आगे कहां है कि बहुत सारे छात्रों ने व्यक्त किया है कि NTA ने जेईईमेन 2023 के लिए तारीखों की घोषणा एक महीना पहले की है जबकि जेईई मेन 2020 के लिए एनडीए ने परीक्षा की घोषणा 4 महीने पहले ही कर दी थी इसलिए बहुत सारे छात्रों का कहना है कि जेईई मेन 2023 परीक्षा की ठीक से तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को 1 महीने की ही नोटिस मिला जोकि यह सही नहीं है हालांकि इस संबंध में फिलहाल NTA ने कोई अपडेट ऑफिशियल जारी नहीं किया है|
Note:- दोस्तों मैं आप सभी को बता देना चाहता हूँ कि जेईई मेंस का पहला सेशन जनवरी माह में ही लेने की उम्मीद है क्योंकि अभी इसका कोई भी ऑफिशियल अपडेट निकलकर नहीं आया है कि जेईई मेंस को पोस्टपोन किया जाए या नहीं|
अगर आपके पास है ₹2 का पुराना नोट तो इसे बेचकर कमा सकते हैं लाखों रुपए, यहाँ से देखें पूरी जानकारी
JEE Mains 2023 Important News —
जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 2 सेशन में किया जाएगा एनडीए ने दोनों सत्रों के लिए जेईई मेन 2023 की तारीखों की घोषणा कर दी है इनके मुताबिक के पहला सेशन 24 से 31 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा वही अगर दूसरा सेशन की बात करें तो वह 6:00 से 12 अप्रैल 2023 तक होगा इसके अलावा फिलहाल फर्स्ट सेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अगर अभी भी कोई उम्मीदवार जेईई मेंस पहला सेशन यानी जनवरी का परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह जेईई मेंस के ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करें|
Some Important Link
JEE Mains Registration | Click Here |
Home Page | Click Here |
Telegram Group | Click Here |