रिक्सा चालक का बेटा संगम राज बना आर्ट्स में बिहार बोर्ड इंटर का टॉपर, आईएएस ऑफिसर बनने का है सपना
बिहार बोर्ड द्वारा इंटर का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें संगम राज आर्ट्स में सर्वाधिक अंक हासिल कर बिहार बोर्ड इंटर टॉपर बन गए। गोपालगंज के वीएम इंटर स्कूल के छात्र संगम राज ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किया। संगम राज बहुत गरीब परिवार से नाता रखते हैं। उनके पिता जर्नादन साह ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण–पोषण करते हैं। संगम ने बताया कि मैं अपनी खुशियों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरे स्टेट टॉपर होने की सूचना उनके पिता ने फोन पर दी। उस समय मैं कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था। पिता के शब्दों से लगा कि वे मेरे प्रदर्शन से काफी खुश है।
कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दी। उसनेे हर परिस्थिति का डटकर सामना किया। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पढ़ाई जारी रखी। उनके शिक्षकों ने भी उनका भरपूर मदद किया।
वे कहते हैं कि दुनिया में कोई कार्य असंभव नहीं है। अगर आप किसी चीज को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो वो आपको अवश्य मिलती हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया संगम राज ने। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-पिता और अपने गुरुजनों को दिया है। वे कुल तीन भाई हैं जिनमें से एक भाई बड़ा व एक छोटा है। संगम आगे चलकर आईएएस बनना चाहता है।
बुधवार के दिन बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर का रिजल्ट प्रकाशित किया गया। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में कुल 80.15 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में 79 प्रतिशत, कॉमर्स में 90.38 प्रतिशत और साइंस में 79.81 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।
Bihar Board Exam 2022 Topper | सब्जी बेचने वाला का बेटा बना बिहार टॉपर जानिए पूरी सच्चाई
● हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस नई पोस्ट में दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ। कि बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 में एक स्टूडेंट जो कि पूरे बिहार में टॉप किए हैं, वह एक सब्जीवाला का बेटा है, तो दोस्तों इस पोस्ट से आप लोगों को बहुत मोटिवेशन मिलेगा और कुछ सीखने को मिलेगा। तो दोस्तों आप लोग इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ लीजिए। आपको पता चल जाएगा कि बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 का कितना प्रतिशत स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए हैं और कौन-कौन से स्टूडेंट टॉप किए हैं।
Important Link Result Download करें।
https://theachievereducation.com/bihar-board-inter-result-download-2022/ |
● दोस्तों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है कुल 80% छात्र छात्राएं पूरे बिहार में तीनों संकाय मिलाकर पास किए हैं जिसमें की साइंस के कुल 80% छात्र छात्राएं पास किए हैं वही कॉमर्स के 90% छात्र छात्राएं पास किए हैं और आर्ट्स के 79% छात्र छात्राएं पास किए हैं तो दोस्तों सभी संकाय मिलाकर देखा जाए तो इस बार बहुत ही अच्छा रिजल्ट घोषित किया गया है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा।
● दोस्तों आज हम लोग इस पोस्ट में बात करने वाले हैं पटना के अंकित कुमार जोकि कॉमर्स से बिहार टॉपर है 2022 में उन्हीं के कहानी के बारे में हम लोग जानने वाले हैं दोस्तों अंकित कुमार 2022 के कॉमर्स संकाय के बिहार टॉपर है यह बी डी कॉलेज पटना के छात्र हैं इन्होंने 500 अंकों में से 473 अंक कुल प्राप्त किए हैं अंकित जो की कॉमर्स संकाय के बिहार टॉपर हैं इनके पिता जी सब्जी बेचते हैं और यह काम में अंकित भी अपने पिता को साथ देते थे इतना करने के बाद भी वह बिहार में पहला स्थान कॉमर्स संकाय से लाए हैं दोस्तों हम लोगों को इस पोस्ट से यही सीख मिलती है कि हम लोगों को हमेशा मोटिवेट रहना चाहिए और पढ़ाई के साथ साथ हम लोगों को अपने पिताजी के कामों में भी हाथ बटाना चाहिए।