शेयर मार्केट क्या है और कैसे पैसा कमाए ?| What is Share Market in Hindi ?
शेयर मार्केट क्या है? हिंदी में शेयर बाजार की पूरी जानकारी विस्तार से। What is Share Market in Hindi?। Share Market Full Information in Hindi ?
What is Share Market Full Information in Hindi
अगर आप स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट के बारे में सब कुछ हिंदी में सीखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको शेयर बाजार से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा और अगर आप स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट में बिल्कुल बिगनर भी है तो आप इसे अच्छे से समझ जाएंगी|

क्योंकि आज हम आपको शेयर मार्केट की फुल नॉलेज और उससे जुड़ी हुई सभी बेसिक सवालों का जवाब देने वाले हैं जैसे:
• शेयर मार्केट क्या है?
• शेयर मार्केट कैसे काम करता है?
• शेयर मार्केट कैसे सीखे?
• शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए?
• शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए?
• शेयर मार्केट में कितना जोखिम है?
• क्या सच में शेयर मार्केट से रातों-रात लोग करोड़पति बन जाते हैं?
तो अगर आपके इस पोस्ट को पूरा पढ़ लिया तो वादा करता हूं कि आपके मन में शेयर मार्केट के बारे में कोई भी डाउट नहीं रहेगा|
क्योंकि आज मैं आपको शेयर मार्केट के बेसिक नॉलेज तो दूंगा ही साथ ही साथ शेयर बाजार से जुड़ी हुई सभी एडवांस कांसेप्ट को डिटेल में भी हिंदी में एक्सप्लेन करने वाला हूं ताकि आपके सवालों को दूर कर सकूं तो आप लोग इस पोस्ट को नीचे तक जरूर पढ़ें|
शेयर मार्केट क्या है? What is Share Market in Hindi

“शेयर बाजार एक ऐसा मार्केट है जहां पर BSE या NSE भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर ट्रेड खरीदे और बेचे जाते हैं शेयर मार्केट के द्वारा आप एक आम निवेशक भी निफ्टी सक्सेस की टॉप कंपनी में पैसा निवेश करके शेयर होल्डर बन सकता है।”
बाजार का मतलब होता है एक ऐसी जगह जहाँ पर चीजें की खरीदी और बिक्री की जाती है ठीक उसी प्रकार शेयर बाजार (Stock Market) एक ऐसी जगह है जहां पर बहुत सारी कंपनियां लिस्टेड होती है और वह सभी कंपनियां अपने कुछ शेयर जारी करती है (बेचने के लिए) अलग-अलग प्राइस में, और फिर लोग उनके शेयर्स को खरीदते हैं और जब शेयर का प्राइस बढ़ जाता है तो उसे बेच देते हैं और पैसा कमा लेते हैं|
YouTube Se Paisa Kaise Kamaye 2023: 2023 में यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए ?
लेकिन वहीं दूसरी और अगर शेयर्स का प्राइस कम हो जाता है तो उसे बेचने पर नुकसान भी हो जाता है|
आपको बता दें कि शेयर का प्राइस कम या ज्यादा (Fluctuate) होते रहता है आज कुछ और तो कल कुछ और होगा|
स्टॉक मार्केट में ज्यादातर लोग सिर्फ इसीलिए पैसा इनवेस्ट करते हैं ताकि उन्हें फ्यूचर में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके और वह जल्दी से जल्द अमीर बन सके|
लेकिन शेयर मार्केट को समझना इतना आसान नहीं है इसमें बहुत सारी बेसिक डांस आपको पता होनी चाहिए जैसे: SEBI सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया जीत का बहुत सारा रोल होता है शेयर मार्केट में|

इसके अलावा ISO, Demat Account, Sensex and Nifty, Commodity, Currency, Derivatives, Dividend, Bonus इन सभी चीजों को समझना आपके लिए बहुत जरूरी है तो अगर आप शेयर मार्केट में बिल्कुल नए हैं तो आइए इसे एक आसान एग्जांपल के द्वारा समझाते हैं|
Share Market for beginners in Hindi
नए बिगनर के लिए शेयर बाजार को कैसे समझें और शेयर बाजार में शुरुआत का पहला कदम क्या होना चाहिए यह समझने के लिए आइए एक उदाहरण दें—
Example —
• माल लीजिए आपने कोई कंपनी स्टार्ट की और कुछ समय तक कंपनी बहुत अच्छी चली लेकिन अब आपको अपनी कंपनी को और आगे बढ़ाना है जिसके लिए आपको ₹10 लाख की जरूरत है लेकिन आपके पास इतना पैसा नहीं है और ना ही आपका कोई फैमिली या फ्रेंड इतना पैसा लगा सकता है तो ऐसे में आप क्या करेंगे ?
शायद आप सोचोगे कि मैं बैंक से लोन ले लूंगा और अपनी कंपनी में लगा दूंगा लेकिन आपको भी पता है कि उस पर आपको काफी ब्याज देना होगा तो फिर हम और क्या कर सकते हैं ?
• एक तरीका है आप अपनी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट करवा दिया और अपनी कंपनी के शेयर जारी कर दे फिर लोग आपकी कंपनी में पैसा लगाएंगे|
लेकिन अब सवाल आता है कि कंपनी का शेयर बाजार में लिस्ट कैसे करते हैं—
शेयर मार्केट क्या है और कैसे पैसा कमाए ?| What is Share Market in Hindi ?
किसी भी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट कैसे करें ?
अगर आपको ₹10 लाख की जरूरत है तो आप अपनी कंपनी को शेयर मार्केट पर लिस्ट करके ₹10 लाख आसानी से इकट्ठा कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी को Stock Exchange (BSE या NSE) पर लिस्ट करना होगा|
BSE यानी Bombay Stock Exchange जिस पर 4000 से भी ज्यादा कंपनी लिस्टेड है और NSE National Stock Exchange जिस पर 1500 से ज्यादा कंपनी लिस्टेड है|
तो आप अपनी कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कराने के लिए आपको सबसे पहले जाना होगा सीएबी के पास सेबी के पास आपको अपनी कंपनी की सभी डिटेल्स देनी पड़ती है और एक बार जब एसबीआई आपकी कंपनी को वेरीफाई करके अप्रूवल दे देती है इसके बाद आप अपनी कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करवा सकते हैं|
तो अब आप पहली बार अपनी कंपनी के शेयर बेचने जा रहे हैं और आपको ₹10 लाख की जरूरत है तो आप ₹100 के बीच हिसाब से 10,000 शेयर निकालेंगे और इसी को बोला जाता है IPO यानी Initial Public Offering मतलब कि जब कोई कंपनी पहली बार अपनी शेयर निकालती है और शेयर मार्केट पर लिस्ट होती है तो उसे ही IPO बोलते हैं|
इसके बाद जब लोग आपकी कंपनी के शेयर को खरीदेंगे और जब सारे शेयर स्पीक जाएंगे तो हमें 10 लाख रुपए मिले जाएंगे और अपने बैंक Account में |

आपने यह तो समझ लिया कि शेयर मार्केट क्या है चलिए आप समझते हैं कि;
शेयर क्या होता है ? What is Share in Hindi
शेयर का मतलब होता है किसी कंपनी में आप की हिस्सेदारी अगर आपने किसी कंपनी का शेयर खरीदा है तो इसका मतलब है कि आप उस कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक है मतलब उस कंपनी में आपका कुछ पैसा लगा हुआ है तो अगर आप कंपनी लाभ कम आती है या प्रॉफिट में जाती है तो आपको प्रॉफिट होता अगर वह कंपनी नुकसान होता है तो आप को भी नुकसान हो जाता है|
• मान लो कि किसी कंपनी के कुल 100 शेयर है और उसमें से 10 शेयर आपके पास है तो आप उस कंपनी के 10% इक्विटी के मालिक कहलाएंगे, ठीक उसी प्रकार से किसी भी कंपनी के शेयर होल्डर उसके अलग-अलग प्रतिशत के मालिक होते हैं।
आज आप किसी की कंपनी के शेयर को घर बैठे ब्रोकर के द्वारा ऑनलाइन खरीद और भेज सकते हैं ब्रोकर कुछ Website या App होते हैं, जो आपको शेयर को खरीदने और बेचने की सुविधा देती है इंडिया में बहुत सारे ब्रोकर है जैसे: Zerodha, Upstox, Angel Broking, Sherekhan आदि| इन ब्रोकर्स की Apps या Website पर जाकर आप किसी भी शेयर को खरीद और बेच सकते है|
Share Market Kya hai इसकी पूरी जानकारी लेने के बाद आप जानते हैं कि —
शेयर की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है ?
शेयर मार्केट में किसी भी शेयर का भाव (Price) Demand और Supply के आधार पर बढ़ता है या कम होता है, मांग और पूर्ति के आधार पर ही कंपनी के आधार पर ही कंपनी शेयरों का मूल्यांकन होता है|

अगर किसी कंपनी के शेयर की ज्यादा डिमांड होती है और सप्लाई कम होती है तो उसके शेयर का प्राइस बढ़ जाता है ठीक इसी प्रकार जब Supply ज्यादा होती है और Demand कम होती है तो शेयर का प्राइस घट जाता है|
हर कंपनी के शेयर का मूल्य अलग अलग होता है, हर छोटी-बड़ी लिस्टेड कंपनी रोज कारोबार करती है जिसमें से उसे कभी मुनाफा तो कभी नुकसान होता है और इसीलिए समय के साथ-साथ कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव आता रहता है|
तो जब कंपनी का व्यापार बढ़ता है और कंपनी को बुढ़ापा होता है तो बहुत सारे इन्वेस्टर्स उस कंपनी के शेयर खरीदे लगते हैं और शेयर का प्राइस बढ़ जाता है ठीक उसके विपरीत जब कंपनी को घाटा होता है तो लोग उसके शेयर को जल्दी-जल्दी बेचने लगते हैं जिससे शेयर का प्राइस डाउट हो जाता है (ताकि आगे चलकर अगर शेयर का प्राइस और कब हो तो उसे और ज्यादा नुकसान ना झेलना पड़े)
आइए इसे एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं —
• 2007 से लेकर 2016 तक रिलायंस इंडस्ट्री के 1 शेयर का प्राइस लगभग रुपया ₹500 के आसपास रहता था लेकिन 2016 के बाद जैसे ही जिओ (Jio) लांच होने के बाद कंपनी ने बहुत सारे Initiative लिए जिससे उसका व्यापार धीरे-धीरे बड़ा भ चल गया और आज रियल के 1 शेयर की कीमत ₹2000 के आसपास है|
इसीलिए जैसे-जैसे ज्यादा से ज्यादा लोग इसके शेयर खरीदते जा रहे हैं इनके शेयर का रेट दिन पतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इसीलिए अगर आप शेयर मार्केट में नए हैं और आपको नहीं पता कि किस कंपनी के शेयर खरीदें तो आप रिलायंस कंपनी का शेयर खरीद कर शुरुआत कर सकते हैं|
Gold Price Today: सोना का दाम में हुआ परिवर्तन जानें आज का रेट
• शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है
• शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
अब तक आपको शेयर मार्केट क्या है इसकी बेसिक नॉलेज तो हो गई होगी अब आइए जानते हैं कि किसी भी शेयर को कैसे खरीदें और बेचते हैं ?
शेयर को कैसे खरीदा और बेचा जाता है ?
शेयर बाजार में शेयर को खरीदने और बेचने के लिए बोलियाँ लगाई जाती है मतलब शेयर की नीलामी की जाती है|
इसमें जो विक्रेता सबसे कम कीमत पर शेयर बेचने को तैयार होता है और जो खरीददार सबसे अधिक कीमत पर शेयर खरीदने को तैयार होता है उन दोनों के बीच शेयर का आदान-प्रदान हो जाता है और यह दोनों एक दूसरे से शेयर को खरीद और बेच लेते हैं मतलब जो सबसे ऊंची बोली लगाता है वह शेयर को खरीद लेता है|
इसे ही Bid Price और Ask Price बोला जाता है, विक्रेता जिस कीमत पर शेयर को बेचने के लिए तैयार होता है उसे “Bid Price” और खरीददार जिस कीमत पर खरीदने के लिए तैयार होता है उसे “Ask Price” कहते हैं|
किसी कंपनी का शेयर कैसे खरीदें ?
किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ती है —
• Saving Account or Bank Account: आपके पास किसी भी बैंक के पैसे भी अकाउंट होना चाहिए जिससे आप पेमेंट करोगे शेयर को खरीदने के लिए|
• Demat Account: जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आपको उस कंपनी में हिस्सेदारी हाई क्वालिटी मिलती है लेकिन उसके लिए आपको पास कोई प्रूफ भी होना चाहिए जिससे कि अगर भविष्य में कहीं कोई गड़बड़ हो तो आप बता सको कि मेरा पैसा इस कंपनी में लगा हुआ है इसीलिए अपने जो शेयर खरीदा है वह डिजिटल फॉर्म में ग्रुप के तौर पर आपके डेबिट अकाउंट देश दूर हो जाता है और जब आप उसे बेचते हैं तो वहां से उठकर वापस कंपनी के पास चला जाता है लगभग सभी ब्रोकर जहां पर आप ट्रेडिंग अकाउंट खोलते हो वह आपका फ्री में डीमेट अकाउंट भी खोल देता है|
• Trading Account: इंडिया में जो स्टॉक एक्चेंजेज है जैसे: BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) ये Direct किसी कंपनी का शेयर नहीं खरीदते बेचते है, उसके लिए कुछ डिस्काउंट ब्रोकर कंपनी है जैसे: Angel Broking, Zerodha आदि) जिन पर जाकर ही हम किसी की भी शेयर को ट्रेड करते हैं मतलब खरीदने और बेचते हैं और इन्हीं ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर हमारा जो अकाउंट खुलता है (जिसमें आप शेयर को Buy या Sell करते हैं) उसे ही ट्रेडिंग अकाउंट या ब्रोकर अकाउंट कहते हैं|
शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको किसी ब्रोकर (Angle Broking Zerodha आदि) की मदद से अपना डीमेट अकाउंट खुलवाना होगा फिर अपने बैंक अकाउंट को डीमेट अकाउंट से लिंक करना होगा और अपने बैंक के अकाउंट में कुछ फंड मतलब पैसा ऐड करना होगा|
इसके बाद जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आपका पैसा आपके बैंक के अकाउंट से निकलकर ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से उस कंपनी के पास चला जाता है और शेयर आपके डीमेट अकाउंट में Digital Proof रूप के रूप में Save हो जाता है और जब आप उस शेयर को बेचते हैं तो वह वापस आपके डिबेट Account से निकलकर कंपनी के पास चला जाता है और पैसा आपके बैंक के अकाउंट में आ जाता है|
शेयर बाजार (Stock Market) में इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि कितने तरीकों से हम स्टॉक मार्केट में से पैसा कमा सकते हैं।
अब तक आपने जाना कि शेयर मार्केटिंग क्या है? शेयर मार्केट को कैसे यूज करते हैं? मतलब जब तक आप शेयर मार्केट की फुल डिटेल इन हिंदी में समझ चुके हैं आप जानते हैं कि —
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके —
स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट से हम कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि कुछ तरीके नीचे दिए गए हैं :-
1. शेयर का प्राइस बढ़ाने पर उसे बेचकर सबसे ज्यादा लोग पैसे कमाते हैं और यह तरीका सबसे ज्यादा पॉपुलर है मैं भी इस तरीके से पैसे कमाता हूं जैसे;
• इंट्राडे ट्रेडिंग
• स्वीट ट्रेंडिंग
• शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग
• लॉन्ग टर्म ट्रेंडिंग
अगर आपके पास है ₹2 का पुराना नोट तो इसे बेचकर कमा सकते हैं लाखों रुपए, यहाँ से देखें पूरी जानकारी
2. जब कंपनी को प्रॉफिट होता है तो वह अपने शेयर होल्डर को Dividend (लाभांश) यानी अपने प्रॉफिट का कुछ हिस्सा देती है इसके अलावा कंपनी शेयर के बदले कुछ बोनस भी लेती है|
3. Intraday इंट्राडे शेयर मार्केट में आप शॉर्ट सेलिंग (Short Selling) करके पैसे कमा सकते हैं|
4. शेयर बाजार के दूसरे सेगमेंट में ट्रेनिंग करके भी आप पैसे कमा सकते हैं जैसे;
• फ्यूचर मार्केट ट्रेडिंग (Future Market Trading)
• ऑप्शन मार्केट ट्रेडिंग (Option Market Trading)
तो यह कुछ तरीके थे जिनसे आप शेयर मार्केट में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं|
• ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है – ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?
• शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके)
अब आइए जानते हैं कि किसी भी कंपनी का शेयर कब खरीदना चाहिए ?
शेयर कब खरीदे ?
एक बार जब आप शेयर खरीदना और बेचना सीख जाते हैं तो आपके मन में जो डाउट जरूर आता है कि आखिर किस समय शेयर को खरीदना चाहिए|
स्टॉक मार्केट में किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए —
• किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर ले|
• उस कंपनी के पिछले कुछ सालों के प्रॉफिट और लॉस की हिस्ट्री देख ले।
• उस कंपनी के Cash Flow Statement के बारे में पता लगा ले|
• उस कंपनी के Assets और Liabilities इसको अच्छे से देख ले|
• कंपनी के बैलेंस शीट (Balance Sheet) अच्छे से पढ़ ले।
• इसके अलावा कुछ वेबसाइट है जैसे: Economics Times, NDTV Business इनसे लगातार अपडेट रहें इन पर आने वाली शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज़ देखें|
जैसे-जैसे आपकी शेयर मार्केट की नॉलेज और एक्सपीरियंस बढ़ता चला जाएगा वैसे वसे आप अच्छे से अच्छे प्रॉफिटेबल शेयर को खरीद पाएंगे|
शेयर मार्केट बेसिक डिटेल इन हिंदी :
शेयर मार्केट में बहुत सारे फ्रॉड भी होते हैं तो जो लोग यहाँ पर अपना पैसा गवा देते हैं या कंगाल हो जाते हैं, उस का सबसे बड़ा कारण होता है डोली और एक्सपीरियंस की कमी अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपके अंदर पेशेंस होना चाहिए नहीं तो आप यहाँ पर आप अपने काफी पैसे का नुकसान कर सकते हैं|
अगर आप शेयर मार्केट में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपने हर्षद मेहता स्कैम केस और केतन पारेख स्केल के बारे में तो जरूर सुना होगा। कुछ लोग पहले पहले ही हर्षद मेहता स्कैम पर एक बार सीरीज “Scam 1992” आई थी, जो कि काफी ज्यादा पॉपुलर हुई इस वेब सीरीज को देखने के बाद जो लोग शेयर मार्केट की बेसिक इनफार्मेशन भी नहीं थी वह भी जाने लग गए|

मेरा सजेशन है कि आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले इसके बारे में अच्छे से सीख ले कि आखिर शेयर मार्केट कैसे काम करता है इसके अलावा शेयर मार्केट के विषय में पूरी जानकारी और अनुभव हासिल कर ले इसके बाद ही शेयर मार्केट में कदम रखें ।
जैसे आपने दुनिया के सबसे अमीर Investors Warran Buffett का नाम तो जरूर सुना ही होगा उन्होंने अपनी जिंदगी में अपना सारा पैसा शेयर बाजार में निवेश करके ही कमाया और पिछले कुछ सालों से दुनिया के टॉप फाइव अमीर इंसानो में से एक है|
शेयर बाजार में कितना रिस्क है ?
एक तरफ लोग कहते हैं कि —
• शेयर बाजार बहुत रिस्की है इसमें पैसा मत लगाओ कंगाल हो जाओगे इसमें इतना जोखिम है कि आपका मेहनत से कमाया हुआ लाखों करोड़ों रुपया एक दिन में डूब सकता है|
बेशक शेयर बाजार में बहुत रिस्क है लेकिन उन लोगों के लिए जो बिना सोचे समझे किसी भी घटिया कंपनी के शेयर में निवेश कर देते हैं|
• मान लो आपके पास केवल ₹10000 जिसे आप डबल करना चाहते हैं तो ऐसे में कुछ शेयर मार्केट बिगनर्स सोचते हैं कि ₹1 वाले सस्ते शेयर खरीद लेते हैं और जब उनकी कीमत ₹2 हो जाएगी तो उसका पैसा डबल हो जाएगा (मतलब उसके द्वारा लगाया गया 1000rs सब 2000rs बन जाएगा)
• ठीक इसी प्रकार अगर 1rs शेयर की कीमत 5rs हो गई तो उसका पैसा 5 गुना यानी 5,000 हो जाएगा|
और यही सोचकर नए लोग सस्ती कंपनियों के शेयर में निवेश कर देते हैं और बाद में अपना पता चलता है कि 99% कंपनियाँ तो फ्रॉड फ्रॉड होती है दिवालिया हो जाते हैं या उन पर कर्ज बहुत ज्यादा होता है जिसकी वजह से वह प्रॉफिट नहीं कमा पाती है और शेयर ऊपर जाने की जगह और डाउन हो जाता है|
• इसीलिए अगर आप शेयर मार्केट में नए हैं तो लार्ज कैप और ब्लू चिप्स कंपनियों में ही निवेश करें। Ex- Reliance, TCS, Infosys, Asian Paints, Pidilite, HDFC Bank etc.
यह कुछ ऐसी कंपनियां में जिनमें अगर आप लंबी अवधि (5 साल 10 साल या और अधिक) समय के लिए निवेश करते हैं तो आप अपने इन्वेस्ट किए हुए पैसे पर काफी अच्छा रेट और भविष्य में पैसा कमा सकते हैं|
शेयर मार्केट कैसे सीखे ? How to Learn Share Market in Hindi
अगर आप शेयर मार्केट में अभी एक शुरुआती है और एक सफल इन्वेस्टमेंट बनना चाहते हैं और शेयर मार्केट से पैसा कमा कर चाहते हैं तो अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको शेयर मार्केट को अच्छे से सीखना होगा और समझना होगा|
जिस तरह से जब कोई कोर्स करते हैं तो उसने अलग अलग सब्जेक्ट पढ़ते हैं और उन्हें सीखते हैं ठीक इसी प्रकार शेयर मार्केट में भी आपको अलग-अलग चीजें सीखनी होगी तो सबसे पहले आपको शेयर मार्केट की बेसिक चीजों को यारी बेसिक और शेयर मार्केट पहले क्लियर करना होगा जैसे:
• शेयर मार्केट काम कैसे करता है ?
• Sensex और Nifity क्या है।
• आईपीओ (IPO) क्या होता है ?
• डिमैट अकाउंट (Demat Account) क्या होता है ?
तो स्टॉक मार्केट (Stock Market) में इन्वेस्टमेंट Investment करने से पहले इसके बारे में जितना ज्यादा हो उससे ज्यादा हो सके रिसर्च Reserch करें और सीखें।
शेयर बाजार को कैसे समझें ? Share Market kaise Samjhe?
शेयर मार्केट को पूरी गहराई से समझने के लिए आपको इसकी कंपलीट बेसिक नॉलेज Complete Basic knowledge होना जरूरी है उम्मीद करता हूं कि अब तक इस पोस्ट से आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी हो चुकी होगी|
• देखिए भारत में केवल चार परसेंट से पांच परसेंट लोग ही शेयर बाजार के पैसे इन्वेस्ट करते हैं जबकि वहीं अमेरिका में यह आंकड़ा 30 से 40 परसेंट है मतलब अभी इंडिया शेयर मार्केट में बहुत सारे छोटे निवेशकों का आना बाकी है|
इतने कम लोगों का शेयर बाजार में निवेश का सबसे बड़ा कारण है — “पैसे डूबने का डर”
• क्योंकि शेयर बाजार में आने वाली 90% नए निवेशक अपने पैसे का नुकसान कर बैठते हैं और बाद में शेयर मार्केट का नाम बदनाम करते हैं|
जबकि सच तो यह है कि इसी मार्केट से राकेश झुनझुना वाला जैसे बिगबुल Big Bull निकले है और यहीं से शेयर मार्केटिंग और इन्वस्टमेंट के के जरिए वारेन बुफेट दुनिया का सबसे सफल और अबीर इन्वेस्टर बड़ी है|
मैं आपको बता दूं कि अगर आप सच में शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो पहले आपको इसे समझना होगा
और शेयर मार्केट को सीखने और समझने के लिए अगर दुनिया का सबसे अच्छी कोई किताब है तो “The Intelligent Investors”
इसीलिए मैं इस बुक को डाउनलोड करने का लिंक नीचे दे रहा हूँ और आप नीचे दी गई इमेज पर क्लिक करके भी यह किताब डाउनलोड कर सकते हैं|

मैं वादा करता हूँ कि अगर आप अपनी इस किताब में दी गई बातों को फॉलो किया तो ना केवल आप शेयर मार्केट में एक्सपर्ट बन जाएंगे बल्कि शेयर बाजार में एक सफल और अमीर निवेशक बनने से आपको कोई नहीं रोक पाएगा|
Questions About Share Market in Hindi — शेयर बाजार क्या है हिंदी में बताये ?
एक ऐसा बाजार जिसमें स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर को रोज खरीदा बेचा जाता है मतलब ऐसा मार्केट जहाँ पर शेयर की ट्रेनिंग की जाती है उसे हिंदी में शेयर मार्केट कहते हैं और अंग्रेजी में स्टॉक मार्केट बोलते हैं|
शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में क्या अंतर है ?
जी नहीं कोई अंतर नहीं है यह दोनों एक ही है बस नाम का फर्क है जहां एक और हिंदी में इसे शेयर बाजार बोलते हैं तो वहीं दूसरी और अंग्रेजी में इसे स्टॉक मार्केट के नाम से देती है|
शेयर मार्केट कैसे खेला जाता है ?
वैसे शेयर मार्केट को ट्रेडर्स लोगों के द्वारा खेला जाता है ना कि इन्वेस्टर्स के द्वारा स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले लोग ही इसे खेल सकते हैं और एक दिन फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग करके या तो खूब पैसा कमा लेते हैं या पूरा पैसा डूबा लेते हैं|
भारत में कितने शेयर बाजार हैं ?
इंडिया में सिर्फ दो ही प्रमुख शेयर बाजार है जहाँ पर शेयर को खरीदा बेचा जाता है पहला है BSE मतलब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा है NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज|

शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
अगर आपने शेयर बाजार की पूरी जानकारी ले ली है, और यह मार्केट कैसे काम करता है यह समझने के बाद समझदारी से निवेश किया है तो आप महीनों का करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं डिविडेंड के रूप में उदाहरण आपके सामने राकेश झुनझुनवाला, राधाकृष्ण ,दामिनी विजय केडिया, रामदेव अग्रवाल|
लोग शेयर बाजार में पैसा निवेश क्यों करते हैं ?
इसका सीधा सा जवाब है अपने पैसे को कई गुना करने के लिए या उस पर अच्छा रिटर्न कमाने के लिए क्योंकि बात करने की तो बहुत सारे रास्ते हैं जैसे FD, म्यूच्यूअल फंड, अकाउंट रियल स्टेट, सोना आदि लेकिन शेयर बाजार एक ऐसा माध्यम है जहाँ से आप बाकी सभी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन से जल्दी और तेजी से अपने पैसे को मल्टीप्लाई कर सकते हैं|
शेयर बाजार क्या है ? | शेयर खरीदने बेचने वाला बाज़ार |
शेयर कौन बेचता है ? | NSE और BSE पर लिस्टेड कंपनियाँ |
शेयर बाजार पर निगरानी कौन रखता है ? | SEBI यानी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया |
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव कौन दर्शाता है? | निफ्टी और सेंसेक्स |
शेयर खरीदने का सबसे पहला कदम क्या है ? | डीमैट अकाउंट खुलवाना |
भारत में सबसे अच्छे डीमेट अकाउंट कौन सी है ? | जीरोधा Upstox और एंजेल ब्रोकिंग |
Some Important Point
Official Website | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Share market kya hai in Hindi Conclusion –
मैं आशा करता हूँ कि आपको शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में पोस्ट पसंद आई होगी और आपको शेयर बाजार इसके बारे में काफी चीजें पता चल गई होगी,
अगर आप शेयर मार्केट को आसान भाषा में हिंदी में सीखना चाहते हैं तो इस ब्लॉग की और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं अगर आपका कोई सवाल है तो इसमें कमेंट पूछ सकते हैं|