युपीएससी (UPSC) क्या है, कैसे करें पूरी जानकारी हिन्दी में – What Is UPSC in Hindi ?
हेलो दोस्तो, एक बार फिर से आपका स्वागत हैं हमारे एक ओर न्यू पोस्ट पर आने के लिए। दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि यूपीएससी (UPSC) क्या है, कैसे करें? युपीएससी (UPSC) के बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में आपको बताएंगे। हमें आशा है कि आप इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ेंगे।
UPSC के बारे में जानने से पहले मैं आपको PSC के बारे में बताना चाहता हूँ। PSC (Public Service Commission या लोक सेवा आयोग) यह सरकार का एक ऐसा संस्था हैं जहाँ से ग्रुप A और ग्रुप B के अधिकारीयों का चयन किया जाता है। इसकी स्थापना आजादी से पहले सन 1926 में हुआ था।
युपीएससी (UPSC) क्या है – What Is UPSC in Hindi ?
आपको बता दे आजादी के बाद 26 अक्टूबर 1950 को लोक सेवा आयोग (PSC) में कुछ बदलाव करके और इसके अधिकारियों में विस्तार करके इसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) नाम दिया गया। इसका भी मुख्य कार्य ग्रुप A और ग्रुप B के अधिकारीयों या सिविल सेवकों का चयन कराना होता हैं। UPSC के माध्यम से ही देश में IAS, IPS के अलावा कई अन्य ग्रुप A और ग्रुप B के अधिकारीयों की भर्ती ली जाती हैं।
यूपीएससी (UPSC) के द्वारा कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित किया जाता हैं।
Civil Service Exam (CSE) |
Engineer Services Examination (ESE) |
Combind Diffence Service Exam (CDSE) |
National Diffence Exam (NDA) |
Indian Forest Service (IFS) |
इसके अलावा अन्य बहुत सारी परीक्षाओं का आयोजन यूपीएससी (UPSC) द्वारा कि जाती हैं।
IAS बनने के लिए देना होता है इस परीक्षा को
अगर आप IAS बनना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम Bachelor Degree होनी चाहिए। इसके बाद UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम (CSE) की परीक्षा देनी होती हैं।
यह परीक्षा 3 भागों में आयोजित क्या जाता हैं, जो इस प्रकार हैं :-
1. प्रारंभिक परीक्षा |
2. मुख्य परीक्षा |
3. इंटरव्यू |
युपीएससी (UPSC) एग्जाम कौन-कौन छात्र एंव छात्रा दे सकता हैं ?
UPSC Exam Eligibility
ऐसे छात्र एवं छात्रा जो अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुका हैं या ऐसे छात्र एवं छात्रा जो अपने ग्रेजुएशन के अंतिम साल अथवा अंतिम सेमेस्टर में अध्ययन कर रहे वे सभी इस एग्जाम को दे सकते हैं।
Age Limit For UPSC Exam
UPSC एग्जाम को देने के लिए General Caste के उम्मीदवारों की कम से कम आयु 21 साल और अधिक से अधिक 32 साल हैं। अधिक से अधिक 6 बार इस एग्जाम को दे सकते हैं। SC/ST उम्मीदवारों की आयु सीमा में 5 साल का छुट दिया जाता हैं। (अधिक से अधिक 37 साल की आयु तक) अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र एवं छात्रों को 3 साल आयु सीमा में छुट दिया जाता हैं। अधिकतम 9 बार या 35 की आयु तक एग्जाम दे सकता है।
युपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? How To Prepare For UPSC Exam?
यह बड़े लेवल पर होने वाली एग्जाम हैं तो आप इस एग्जाम को आसान मत समझें। इस परीक्षा में बहुत Tough (कठिन) Competition होता हैं। बहुत सारे लोग वर्षों मेहनत करने के बाद भी इस एग्जाम में पास नहीं हो पाता हैं। आप अगर सच में इस UPSC की एग्जाम में पास होना चाहते हैं तो इन बातों पर विशेष रुप से ध्यान देना आवश्यक हैं।
कोचिंग ज्वाइन करें : देश में बहुत सारे IAS या IPS एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग इंस्टीयूट हैं जिसे आप लोग ज्वाइन कर सकते हैं। वहाँ पर आपको हर नई जानकारी,न्यूज़ और सूचना इत्यादि से अपडेट रखा जायेगा और आपको एक पढ़ने का माहोल भी मिलेगा और आप सफल भी हो पाएंगे। साथ ही साथ आपको कई सालों का Question बैंक और स्टडी मेटेरिअल से UPSC एग्जाम की तैयारी करवाएंगे और आप एग्जाम में सफल हो पाएंगे। आपको कोचिंग के द्वारा उपलब्ध कराएँ जायेंगे जिससे आप एग्जाम में अच्छा रैंक ला पाएँगे।
इन्टरनेट की मदद : आज इन्टरनेट कौन व्यक्ति के पास मौजूद नही होता हैं, तो आप के लिए बेहतर यह होगा कि आप उसका सही उपयोग करें,और अपने ज्ञान को बढ़ाने में इंटरनेट की मदद लें। आप अपने स्किल्स को बढाये। स्किल्स को बढ़ाने के लिए पिछले वर्षों के पेपर, जनरल नॉलेज, न्यूज़ आदि पढ़ते रहें।
न्यूज़ पेपर : यह एक सबसे अच्छा और यूनिक तरीका होता है अपने स्किल्स को बढ़ाने के लिए आप रोज इंग्लिश और हिन्दी के बहुत सारे अखबार को रोज पढ़ने की आदत डालें। जिससे आप की स्किल्स बढ़ेगी।
युपीएससी (UPSC) क्लियर करने के बाद आपको किस -किस पोस्ट पर जॉब मिलता हैं? Jobs After Clear UPSC Exam in Hindi?
जैसा कि मैंने ऊपर भी बताया हूँ कि UPSC अलग- अलग Exam Conduct करवाती हैं, तो यह निर्भर करता है कि आप UPSC द्वारा संचालित कौन सी पोस्ट पर जॉब करना चाहते हैं, और आप का सपना क्या बनने का हैं। यदि आप यूपीएससी(UPSC) द्वारा आयोजित CSE (सिविल सर्विस एग्जाम) को पास कर लेते हैं तो आप ग्रुप A के अधिकारी जैसे IAS, UPER, IAS, Sachiv जैसे आदि बड़े पदों पर आप जॉब कर सकते हैं।
CSE(सिविल सर्विस एग्जाम) के अलावा अन्य कई परीक्षा जैसे कि ESE, CDS, NDA आदि बहुत सारे परीक्षा कई UPSC द्वारा आयोजित की जाती हैं। आप जिस तरह की परीक्षा देंगे आप वैसे ही पोस्ट पर जॉब करेंगे और सेलेक्शन भी होगा।
आखिरी शब्द
तो दोस्तों यह थी UPSC से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जो आप इस पोस्ट के माध्यम से समझ गए होंगे। युपीएससी (UPSC) क्या है, कैसे करें? और UPSC क्लियर करने के बाद आप कहाँ जॉब कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। यदि अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में मैसेज करें और हम जल्द ही आपको जवाब देंगे।
धन्यवाद…